Weather Today: पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से दिन का तापमान काफी नीचे गिर गया है तो वहीं दिनभर कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जनवरी महीने के लिए देश के कई भागों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति रहेगी. क्योंकि इन इलाकों में तापमान सामान्य मासिक अधिकतम तापमान से नीचे रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली के लिए भी आज यानी 2 जनवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड रही और शहर का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य सीमा से 6 डिग्री कम था. वहीं पंजाब में बर्फिली ठंड़ी हवाओं ने लुधियाना और पटियाला में दिन के समय लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. वहीं जनवरी महीने के लिए पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. यहां अधिक तापमान सामान्य से कम 10.6 डिग्री सेल्सियस और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव होगा क्योकि इन इलाकों में तापमान सामान्य मासिक अधिकतम तापमान से नीचे रहने का अनुमान लगाया गया है. इतना ही नहीं अहले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंजे दिन की स्थिती जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो आज यानी 2 जनवरी को दिल्ली के तापमान में गिरावट की उम्मीद है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं हल्का कोहरा भी रहने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्का कोहरा बना रहेगा और धूप की उम्मीद कम है.
-भारत एक्सप्रेस
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…