देश

“ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त…”- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा दावा

Adhir Ranjan Chowdhury on New Election Commissioner: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग (EC) के चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के नाम चुनाव आयुक्त के लिए तय हुए हैं.

गुरुवार यानी आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दो चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए बैठक हुई थी. वह चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली पहुंचे. ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थीं. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को नहीं रखा गया.

ये भी पढ़ें- पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ ने मचा दिया था तहलका, फर्स्ट शो के लिए लोगों ने खाई थीं लाठियां, 14 मार्च को हुई थी रिलीज

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने आगे कहा, “बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे.” कांग्रेस के नेता ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मैंने पहले ही सूची मांगी थी, ताकि हम जांच कर सकें, मगर वह मौका मुझे नहीं मिला. वह बोले कि मुझे 212 नामों की सूची दी गई थी. रातों-रात 212 लोगों के बारे में जानकारी जुटाना संभव नहीं था. कमेटी में बहुमत सरकार के पास है. यानी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति सरकार के मुताबिक ही होगी.

आज हुई बैठक

बता दें कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आज नई दिल्ली में 7, लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास में बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी शामिल रहे. बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने पहले से ही चुनाव आयुक्तों के नाम तय कर रखे थे. अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. जल्द ही आधिकारिक रूप से नए चुनाव आयुक्तों के नामों का एलान हो सकता है.

खाली हैं दो चुनाव आयुक्तों के पद

हाल ही में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के सेवानिवृत्त होने और अरुण गोयल के इस्तीफा देने के कारण चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद रिक्त हैं. इन्हीं पदों पर नियुक्ति के लिए आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिग्विजय सिंह को MP की लोकसभा सीट पर चुनाव में गड़बड़ी होने की आशंका, पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ स्ट्रांगरूम में सिंबल लोडिंग यूनिट यानी SLU के गायब होने के…

39 mins ago

असम के डिटेंशन सेंटरों में रखे गए 17 विदेशी नागरिकों को रिहा किया जाए— सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया

सर्वोच्च न्यायालय में आज जस्टिस एएस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने फैसला…

49 mins ago

चूहा पकड़ने के लिए रात को लगाई थी चूहेदानी, सुबह देखा तो फूल गई सांसें, दुकानदार दुकान छोड़कर भागा…

अक्सर लोग चूहा पकड़ने के लिए चूहेदानी का इस्तेमाल करते हैं अगर आप भी ऐसा…

1 hour ago

ICC Ranking: आईसीसी टी20 हरफनमौलाओं की रैंकिंग में हसरंगा और शाकिब शीर्ष पर, टॉप टेन में इतने नंबर पर हैं हार्दिक पंड्या

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा मेंस टीम की ताजा रैंकिंग जारी कर…

2 hours ago

शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से…

2 hours ago