देश

Delhi MCD: एमसीडी में पहले साल महिला होगी मेयर, जानिए कैसे होगा उनका चुनाव

Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की है. नतीजों के बाद अब मेयर पद को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने हार के बाद भी अपना मेयर बनाने का दावा किया है. तो वहीं आम आदमी पार्टी भी मेयर पद को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है.

दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) में चुनाव में किसी पार्टी की जीत से ही मेयर का पद तय नहीं होता. एमसीडी के नियमों के मुताबिक मेयर बनाने का काम पार्षद करते हैं. ऐसे में कुछ भी हो सकता है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी भी मेयर पद को लेकर अपना दावा ठोंक रही है.

मेयर पद के लिए उत्साहित है बीजेपी

दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD) के कुछ नियम ऐसे हैं, जिसकी वजह से भाजपा मेयर पद को लेकर काफी उत्साहित है. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हार के बाद भी भाजपा ने वहां अपना मेयर बनाया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे चुना जाएगा दिल्ली का नया मेयर और क्यों महिला ही होगी एकीकृत दिल्ली नगर निगम की पहली मेयर.

पहले साल महिला मेयर होना है अनिवार्य

दिल्ली एमसीडी अधिनियम के मुताबिक पहले साल महिला मेयर होना अनिवार्य है. पहले एक साल के लिए मेयर का पद महिला पार्षद के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में जिस भी पार्टी का मेयर बनेगा, वो एक महिला ही होगी.

कोई भी पार्षद लड़ सकता है चुनाव

इसके अलावा ये भी पहले से ही नियम है कि तीसरे साल अनुसूचित जाति का मेयर होगा. वहीं अन्य 3 सालों के लिए मेयर का पद अनारक्षित है. इसमें कोई भी पार्षद मेयर का चुनाव लड़ सकता है. आखिरी बार 2011 में जब एकीकृत एमसीडी थी, तो मेयर बीजेपी की रजनी अब्बी थी.

एक साल के लिए होता है मेयर का कार्यकाल

दिल्ली नगर निगम अधिनियम के मुताबिक चुनाव सम्पन्न होने के बाद सदन की पहली बैठक होती है, उसमें मेयर के चुनाव की प्रकिया शुरू की जाती है. सबसे पहले मेयर पद के लिए नामांकन होता है और उसके बाद सभी पार्षद मतदान कर मेयर चुनते हैं. दिल्ली में पार्षदों का कार्यकाल 5 साल के लिए होता है. मगर मेयर का कार्यकाल सिर्फ एक साल के लिए ही होता है. इसी के चलते पार्षद हर साल नया मेयर चुनते हैं.

मेयर बनने के लिए 138 वोट पाना अनिवार्य

दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव में पार्षद के अलावा और भी लोग वोट करते हैं. इसमें 250 जीते हुए पार्षद, 7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद मिलकर मेयर का चुनाव करेंगे. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष के मनोनीत किए गए 14 विधायक भी मेयर पद के लिए वोट डालते हैं. यही वजह है कि एमसीडी में मेयर बनने के लिए 138 वोट पाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें : MCD नतीजों के बाद कांग्रेस के 3 नेताओं ने AAP ज्वाइन किया, फिर घंटों बाद माफी मांग लौटे ‘वापस’

मेयर चुनाव में लागू नहीं होता दल-बदल कानून

आम आदमी पार्टी के सामने ये भी चुनौती है कि मेयर के चुनाव में दल-बदल कानून लागू नहीं होता. ऐसे में अगर आप का पार्षद बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे भी दे तो उसे पद से नहीं हटाया जाएगा. ये पता करना भी मुश्किल होगा कि किस पार्षद ने पाला बदला है. यही वजह है कि नतीजे सामने आते ही आप नेताओं ने आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है कि बीजेपी उसके पार्षदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

पतंजली और रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की एसोसिएशनो द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

डॉक्टरों की एसोसिएशनो द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कोरोनिल को केवल प्रतिरक्षा…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने नागा विद्रोही समूह से संबंधित आतंकी फंडिंग मामले में दूसरे आरोपी को जमानत देने से किया इनकार

कोर्ट ने कहा कि भले ही एनएससीएन (आईएम) को आतंकी संगठन घोषित करने की औपचारिक…

4 hours ago

अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका हुई खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर 2023 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए…

4 hours ago

IPL प्रदर्शन के आधार पर होनी चाहिए भारत की T20 टीम का चयन: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा है कि टी20 में टीम चयन आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर…

4 hours ago

ईरानी राष्ट्रपति रईसी के अंतिम संस्कार के लिए तेहरान जाएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, इस जगह दफनाया जाएगा रईसी का शव

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मृत्यु पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र…

5 hours ago

बिहार के सारण में चुनाव बाद हिंसा में एक की मौत, दो अन्य घायल, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी…

5 hours ago