Shivraj singh Chouhan sang song with college friends: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से इस्तीफे के बाद एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. कभी वे महिलाओं के बीच पहुंचकर भावुक हो जाते हैं तो कभी जनता के बीच कार्यक्रमों में शायरी और गानों के जरिए अपने दिल की बात कह देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल के हमीदिया काॅलेज में. जब सीएम शिवराज सिंह अपने पुराने काॅलेज के दोस्तों के साथ बैठे और एक ही थाली में खाना खाया. इस दौरान उन्होंने गाना भी गाया एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों.
शिवराज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि फिर वो पुराने दिन याद आ गए. जब किस्से खत्म नहीं होते थे, बातों का सिलसिला रुकता नहीं था. खाने की टेबल पर चौपाल जमती थी और एक थाली में यारों की टोली के साथ खाना खत्म हो जाता था पर बातें खत्म नहीं होती थी.
यह भी पढ़ेंः यूपी बजट में 6 बड़े ऐलान: कुंभ, स्मार्ट सिटी योजना, गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मिले इतने करोड़
दुनिया में सारे साथ छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती साथ नहीं छोड़ती. दोस्तों का साथ हमेशा रहता है. आज एक बार फिर उन पलों को जी लिया. उन्होंने आगे लिखा वक्त की पोटली से कुछ पुराने किस्से निकले, स्मृतियां मुस्कुराईं, दोस्ती की मिठास से मन का कोना-कोना महक उठा.
पूर्व सीएम ने आगे लिखा हमीदिया ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह के ये पल जीवन में नई शक्ति भरने वाले हैं. दोस्तों का शुक्रिया! बता दें कि सीएम शिवराज इस कार्यक्रम में 4 घंटे तक रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मित्र मिलकर कुछ ऐसा इंतजाम करेंगे किसी परेशान की मदद की जा सके.
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…
अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…
गौरतलब है कि सीजेआई के घर पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर देश के…
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…