देश

रेमडिसिविर के नाम पर जालसाज़ी का पर्दाफाश,लघु फिल्मों का अभिनेता और उसका साथी गिरफ्तार

नोएडा – कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने मंगलवार को गाजियाबाद से दबोच लिया. गिरोह का सरगना अभी पुलिस की पहुंच से दूर है. गिरफ्त में आए आरोपियों में एक फिल्म अभिनेता भी शामिल है, जिसने लघु फिल्मों सहित कई अन्य फिल्मों में काम किया है.

कोविड महामारी के दौर में तमाम लोग ठगी और जालसाजी के शिकार हुए.ठगों के लिए ये दौर आपदा में किसी अवसर जैसा था.इसकी शिकायत उस दौरान की गई थी और धीरे-धीरे पुलिस उसकी जांच कर रही थी. अब कई ऐसे मामले निकल कर बाहर आ रहे हैं. जिनमें कई नामी-गिरामी लोग भी आम जनता को ठगने से बाज नहीं आए. ऐसे लोगों में वो लोग भी हैं जो बड़े चेहरे हैं, बड़े नाम हैं और बड़ी हस्तियां हैं.

पुलिस ने कोविड काल के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले शॉर्ट मूवी के अभिनेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली निधि ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां के इलाज के लिए इंजेक्शन की आवश्यकता थी. बहुत ढूंढने पर इंजेक्शन नहीं मिला तो उन्होंने वेबसाइट पर तलाश की. वहां उन्हें एक वेबसाइट पर राहुल से उनका संपर्क हुआ. इंजेक्शन के लिए 1,15,000 रूपए बैंक खाते में उन्होंने ट्रांसफर कर दिए और उसके बाद नंबर बंद हो गया.

नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला गाजियाबाद निवासी मयंक खन्ना और राजनगर निवासी यश मेहता ने इस ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि यश शॉर्ट फिल्मों का अभिनेता है. जबकि मयंक खन्ना बीपीओ में काम करता है. कोविड काल के दौरान दोनों ने कई लोगों से ठगी की थी. फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से इंजेक्शन के नाम पर वह पैसे ले लेते थे और फिर फोन बंद कर लेते थे.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

घर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का वास, यहां भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें

Rahu Ketu Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में राहु-केतु का वास…

1 minute ago

2025 इन 3 राशियों के लिए वरदान! शनि देव चांदी के पाये पर चलकर संवारेंगे तकदीर

Shani Gochar 2025 Chandi Paya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव 2025 में चांदी के…

44 minutes ago

विवाह पंचमी के दिन शादी करना क्यों माना जाता है अशुभ, जानें इस दिन क्या करना रहेगा शुभ

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन प्रभु श्रीराम का माता सीता के साथ विवाह…

1 hour ago

‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे के समर्थन में उतरा संत समुदाय, हिंदुओं से की ये खास अपील

संतो ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपील की है कि हिंदुओं को…

2 hours ago