देश

G20 डेलिगेट्स ने डल झील में उठाया शिकारा का लुत्फ

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में G20 तीसरी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हुई, जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस दौरान पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों ग्रीन टूरिज्म, डिजिटलाइजेशन, स्किल्स, MSMEs और डेस्टिनेशन मैनेजमेंट पर सभी का ध्यान है. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद ये पहला अतंरराष्ट्रीय आयोजन है.

जी 20 की पहले दिन की बैठक के बाद विदेशी मेहमानों ने डल झील की सैर की. इस दौरान उन्होंने यहां की लोकप्रिय शिकारा नाव की सवारी की. इस दौरान शिकारा नाव को लाइट से सजाया गया था.

पर्यटन पर जी20 वर्किंग ग्रुप के विदेशी प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खूबसूरत रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स और मुगल गार्डन का दौरा किया. बादलों से ढंके आसामान के साथ ठंडी सुबह ने रॉयल स्प्रिंग गोल्फ कोर्स में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया.अधिकारियों ने बताया कि बाद में उन्होंने डल झील के किनारे निशात मुगल गार्डेन का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा, प्रतिनिधियों ने तस्वीरें लीं और मुगल गार्डेन की सैर की जहां से डल झील साफ दिखती है.

मरीन कमांडो डल झील की रखवाली कर रहे हैं, जिसके किनारे एसकेआईसीसी स्थित है. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद कर रहे हैं.

इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. विस्फोटक या आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और खोजी कुत्तों को लगाया गया है. शहर से गुजरने वाले वाहनों की औचक जांच की जा रही है.एहतियात के तौर पर श्रीनगर में तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, हमलावर ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

प्रधानमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर घोषणा की कि फिको को कई बार गोली मारी गई…

8 mins ago

नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में जीता गोल्ड, इतनी मीटर दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra won gold: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने तीन साल में पहले घरेलू टूर्नामेंट…

8 hours ago

दांतों पर जमा पीलापन दूर करने के लिए सेंधा नमक में ये तीन चीज मिलाकर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर!

आजकल लोग दांतों को सफेद करने के लिए लोग डेंटिस्ट के पास हजारों रुपये खर्च…

9 hours ago