Delhi Meerut Expressway Accident: आज मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है. गाजियाबाद में इस एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में स्कूल बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जिसमें 6 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के पास हुई है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों की टक्कर के बाद शव कार में फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में एक 8 साल का बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह गाजियाबाद में भीषण हादसा हो गया. स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल की बस खाली थी उसमें कोई भी छात्र नहीं था. वहीं, कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की ओर आ रहा था. बताया गया कि ये लोग खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे. गाजियाबाद में हुई दर्दनाक घटना में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. बस और कार की यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने से बिल्कुल चिपक सी गई. बताया गया कि हादसे के बाद कार में लोगों के शव बुरे तरीके से फंस गए,जिन्हें कार की गेट को कटर से काटकर निकाला गया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, जख्मी हुए एक बच्चे और एक पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधिकारी और कर्मी मामले की छानबीन में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- WB Panchayat Election Results: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, 8 और 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग
स्कूल बस को लेकर बताया गया कि वह गलत दिशा से आ रही थी. फिलहाल घटना की जांच पुलिस कर रही है.
गाजियाबाद में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया,”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है.”
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…