देश

यूपी में जय श्री राम के जवाब में हर हर महादेव

UP News: धर्मनगरी वाराणसी से ताल्लुकात रखने वाले अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस की छवि भी सॉफ्ट हिन्दुत्व की बनने लगी है. यूं तो सियासत में ना कुछ स्थायी होता है और ना ही अन्तिम लेकिन विचारधारा और कार्यप्रणाली की वजह से एक छवि जरूर बन जाती है जिसका नफा – नुकसान दोनों समय के अनुरूप उठाना पड़ता है.

2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने जहां अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है वहीं नये प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के 24 अगस्त को पद ग्रहण करने के बाद से यूपी की सियासत में बदलाव तो आया ही साथ ही कांग्रेस के मिजाज में भी साफ तौर पर बदलाव देखने को मिला. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पद ग्रहण समारोह में 100 बार से अधिक बार हर हर महादेव का जयघोष हुआ और कार्यकर्ता लगातार महादेव के जयकारे करते हुए नजर आए.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जहां जय श्री राम के नारे का उद्घोष करते हैं वहीं अब यूपी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में हर हर महादेव के नारे गूंजने लगे हैं जिसने कांग्रेस के प्रति लोगों की सोच को बदलने का काम किया है. अजय राय पर कई धार्मिक मामलों में भी मुकदमे दर्ज हैं जिनमें उन्होंने हिन्दू धर्म के सम्मान के लिए कई बार जेल यात्राएं भी की हैं ऐसे में अब भाजपा के लोगों द्वारा यूपी कांग्रेस को मात्र एक धर्म के लिए समर्पित पार्टी नहीं कहा जा सकता.

अजय राय के जब पद ग्रहण करने आए तो उनके स्वागत में प्रदेश भर से कार्यकर्ता हजारों की संख्या में पहुंचे थे. अजय राय के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नारे लगे बल्कि लगातार हर हर महादेव का जयघोष भी पूरे कार्यक्रम में होता रहा जो कि कांग्रेस पार्टी में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है. कल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मंच से बोलने समय प्रमोद तिवारी रहें हों या सलमान खुर्शीद सभी के भाषण के दौरान कार्यकर्ता हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए नजर आए और मंच पर अजय राय के पहुंचते ही हर – हर महादेव से पूरा पंडाल गूंज उठा था.

अजय राय के संबोधन की शुरुआत से पहले वैदिक मंत्रोच्चार से काशी से आए विद्वान पंडितों ने ईश्वर को प्रणाम किया और उसके बाद शंखनाद हुआ. अजय राय ने अपने भाषण की शुरुआत गणेश स्तुति से करते हुए काशी की परंपरा का भी जिक्र किया और कहा वह जिस नगरी से आए हैं वह महादेव की नगरी है, कबीर की नगरी है, रविदास की नगरी है, गंगा मैया की नगरी है, बुद्ध समेत तमाम ऋषि काशी से हैं और इसलिए उनके लिए सबका समान है.

-भारत एक्सप्रेस

Divyendu Rai

Recent Posts

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- “खोदते-खोदते एक दिन अपनी सरकार को ही खोद देंगे”

Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…

4 mins ago

बेंगलुरु हाईवे हादसा: CEO की फैमिली के 6 लोगों की मौत, Volvo Car की सेफ्टी पर उठे सवाल

राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…

20 mins ago

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

28 mins ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

31 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

57 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

1 hour ago