Bharat Express

रामजी करेंगे बीजेपी का बेड़ा पार ?, चुनाव से पहले भव्य मंदिर के उद्घाटन में जुटी भाजपा

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं रामलला की दिव्य मूर्ति भी तैयार की जा रही है. दूसरी तरफ रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है.

सांकेतिक फोटो

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. वहीं रामलला की दिव्य मूर्ति भी तैयार की जा रही है. दूसरी तरफ रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी में एयरपोर्ट लगभग तैयार है. यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने हवाई उड़ान शुरू करने की सारी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली है. इसके साथ ही आने वाले सावन के महीने में यहां से उड़ान शुरू होने की पूरी उम्मीद है.

  • राममंदिर का सपना होने वाला है साकार
  • रामलला भी ले रहे हैं भव्य आकार
  • रामलला का दर्शन अब होगा और आसान
  • रामलला की नगरी में जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट
  • सात समंदर पार से उमड़ेगा आस्था का सैलाब
  • रामभक्तों की अयोध्या यात्रा होगी बेहद आसान

अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से बने श्रीराम एयरपोर्ट को अत्याधुनिक सुविधाओं से ही नहीं, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक और मशीनरी से भी लैस किया गया है. श्रीराम एयरपोर्ट की क्षमता 300 यात्रियों की है. जिसे 2025 तक बढ़ाकर 700 करने का लक्ष्य रखा गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण कार्य करीब 95 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. अगले चरण में इसकी लंबाई बढ़ाकर 3125 मीटर करने की योजना है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एयरपोर्ट की छवि देखते ही मन भक्तिमय होने लगता है. अयोध्या में बन रहे दिव्य मंदिर में 2024 में रामलला की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लिहाजा उससे पहले ही एयरपोर्ट के उद्घाटन की सारी तैयारी की जा रही है. इस एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक लाउंज में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है.

बीजेपी का रामजी करेंगे बेड़ा पार?

  • 2024 से पहले बीजेपी हार्ड हिंदुत्व की राह पर
  • बीजेपी हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीकों को लेकर चलती है
  • आक्रामक तरीके से हिंदुत्व के मुद्दे पर खड़ी नजर आती है
  • श्रीराम के इर्द गिर्द बीजेपी का हार्ड हिंदुत्व
  • राम मंदिर के मुद्दे को 2024 चुनाव से पहले भुनाने की कोशिश
  • 2024 जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन से संदेश
  • राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के कायाकल्प पर जोर
  • मथुरा और काशी का भाषणों और घोषणा पत्र में इस्तेमाल
  • अयोध्या, मथुरा, काशी, दक्षिण में राम सेतु का मुद्दा अहम
  • राम मंदिर के अलावा काशी में कॉरिडोर का निर्माण कराया
  • गाय और धर्मांतरण के ज़रिए भी बीजेपी का हार्ड हिंदुत्व
  • खुद को हिंदू परस्त पार्टी के तौर पर स्थापित करने का संदेश
  • यूपी में एक भी मुस्लिम को विधानसभा, लोकसभा में टिकट नहीं
  • हार्ड हिंदुत्व विचारधारा वाले लोगों के पक्ष में मजबूती के साथ

-भारत एक्सप्रेस

Also Read