देश

“उन लोगों की जवाबदेही क्यों नहीं तय की, जिन्होंने कमजोर गेट बनाया”, राउ कोचिंग हादसा मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI से पूछा

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग संस्थान में 3 छात्रों के मौत के मामले में गिरफ्तार चार सह मालिकों की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से पूछा आप उन लोगों की जवाबदेही क्यों नहीं तय कर रहे हैं, जिन्होंने इतना कमजोर गेट बनाया? 28 जुलाई को ओल्ड राजेंद्र नगर में एक सिविल परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने बिल्डिंग के चार सह-मालिकों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा हमने फ्लाईओवर गिरने की खबरें सुनी हैं. अगर ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल करता है, तो यह स्वाभाविक परिणाम है. जब घटना के दिन कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क से पानी आने के बाद आखिरकार बेसमेंट में पानी भर गया जिससे यह त्रासदी हुई. पुलिस ने पहले कहा था कि मनोज कथूरिया नामक एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा अपनी एसयूवी को गली में चलाने के बाद सड़क से पानी कथित तौर पर गेट में घुस गया था.

कोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उसे गिरफ्तार करने पर पुलिस को फटकार लगाई थी. इसके साथ ही दिल्ली की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी थी. सोमवार को सह-मालिकों की ओर से पेश हुए वकील अमित चड्ढा ने अदालत को बताया था कि पूरी संपत्ति व्यावसायिक है और इसका इस्तेमाल कोचिंग के लिए किया जा रहा है. आरोपी केवल ज़मीन के मालिक हैं. उन्होंने कभी भी राउ कोचिंग सेंटर को बेसमेंट को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नहीं कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी स्वेच्छा से पुलिस के पास गए और गिरफ़्तारी से भागे नहीं.

“लापरवाही का मामला हो सकता है”

वकील ने यह भी कहा कि मालिकों के खिलाफ़ लापरवाही का मामला बनाया जा सकता है, न कि गैर इरादतन हत्या का. उन्होंने कहा ज्ञान तब होता है जब कोई व्यक्ति जानता है कि वह कुछ ऐसा कर रहा है जो अवैध है और जिससे मौत हो सकती है. इसके लिए सीधी निकटता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेसमेंट के सह-मालिकों को यह नहीं पता था कि छात्र डूब जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Gurmeet Ram Rahim Singh: एक बार फिर जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, जानें कहां मनाया जाएगा जन्मदिन का जश्न?

सीबीआई ने क्या दी दलील?

हालांकि सीबीआई ने चड्ढा की दलीलों का खंडन किया. केंद्रीय एजेंसी ने कहा आपको हर महीने 4 लाख रुपये मिल रहे थे और तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. अदालत ने फिर सीबीआई से पूछा कि क्या इस बात का कोई सबूत है कि उसी सड़क पर कभी-कभार जलभराव होता था. जज के अनुसार अगर ऐसा था तो इसका मतलब यह हो सकता है कि मालिकों को इस बात की जानकारी थी कि डूबने की घटना हो सकती है. सीबीआई ने एक छात्र की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि बेसमेंट उम्मीदवारों के लिए असुरक्षित था और मालिकों को इस बारे में पता होना चाहिए. पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अभिजीत आनंद ने कहा बारिश के 10 मिनट के भीतर ही उस इलाके में जलभराव हो जाता है क्या मालिकों को भी कुछ जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए?

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

24 mins ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

44 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

1 hour ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

2 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

2 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

2 hours ago