देश

हर जाति-धर्म के लोगों के लिए हिन्दुत्व मानवता की आत्मा है: मुख्तार अब्बास नकवी

भाजपा (BJP) नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र के बयान और झारखंड तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी.

यतींद्र सिद्दारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “मानवता के इन विरोधियों को समझना चाहिए कि हिंदुत्व मानवता की आत्मा का प्रतीक है, विनाश की भावना नहीं. वह मानते हैं कि तालिबान जैसी विनाशकारी ताकतें सनातन धर्म, हिंदुत्व या इस देश की संस्कृति और मूल्यों पर हमला कर सकती हैं. उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हिंदुत्व मानवता की आत्मा है. दुनिया का कोई भी व्यक्ति के लिए, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से हो, हिन्दुत्व मानवता की आत्मा है.

एग्जिट पोल अंधेरे में तीर चलाने जैसी

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कई एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती दिख रही है. इस पर भाजपा नेता ने कहा है कि एग्जिट पोल की स्थिति ‘सौ सुनार की एक लोहार की’ जैसी है. एग्जिट पोल कंपनियां सुनार हैं और मतदाता लोहार हैं. मतदाताओं का हथौड़ा सबसे पक्का होता है.

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल की स्थिति अंधेरे में तीर चलाने जैसी है. निशान पर लग गया तो तीर नहीं तो तुक्का. एग्जिट पोल के आधार पर किसी पार्टी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है और गलतफहमी की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि राजनीतिक दल अपने मुद्दों और कार्यक्रमों के आधार पर अपने नेतृत्व और नीतियों के आधार पर जनता के बीच जाते हैं और वोट करने की अपील करते हैं.

जनता जनादेश देती है. कई बार ऐसा हो चुका है कि एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में जनता का प्यार एनडीए को मिलेगा.

जनता ने अपने मत का इस्तेमाल किया

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान कुछ घटनाएं सामने आने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में हिंसा की धमकियां अस्वीकार्य हैं, चाहे कोई वोट देना चाहे या नहीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वोट न देने का जोखिम या वोट देने के लिए धमकियों का सामना करना दोनों मामले लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी धमकियां पैदा करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मुझे खुशी है कि जनता ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

11 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

29 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

38 mins ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

60 mins ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

9 hours ago