Holi In UP: होली का जोश बुधवार को प्रदेश भर में देखते ही बन रहा है. मथुरा, वृंदावन से लेकर काशी के मंदिरों में भक्त भगवान के साथ जमकर होली खेल रहे हैं. जहां काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर घाटों तक रंगों के उत्सव का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है तो वहीं मथुरा वृंदावन में कान्हा के न केवल देसी बल्कि विदेशी भक्त भी जमकर होली के रंग में डूबे हुए हैं. इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहे हैं.
होली के उत्सव का उल्लास इसी से समझ में आता है कि इसके रंग से विदेशी भी अछूते नहीं रहते. यही कारण है कि प्रतिवर्ष केवल होली मनाने के लिए काशी से लेकर मथुरा में बड़ी संख्या में विदेशी पहुंचते हैं. बुधवार को भी विदेशियों और स्थानीय लोगों ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली मनाई और काशी विश्वनाथ मंदिर में होली उत्सव में भक्तों ने भोले बाबा के साथ होली खेली
मथुरा वृ़ंदावन में सुबह चार बजे होलिका दहन के बाद से ही रंग का उत्सव शुरू हो गया है और अनवरत रंग खेला जा रहा है. यहां बांके बिहारी मंदिर में जमकर भक्त कान्हा के साथ होली खेल रहे हैं और राधे-राधे की धुन में झूम रहे हैं. बता दें कि मथुरा में भोर के चार बजे होलिका दहन हुआ और इसी के साथ होली का शुभारम्भ भी हुआ.
धर्म नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं और भगवान राम को अबीर-गुलाल लगाकर होली का उत्सव मना रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से संतों के लिए मिठाई भेजी गई है.
इस पर संत समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी ढेर सारी होली की शुभकामनाएं ही हैं और कहा कि जिस प्रकार से भगवान राम लला के संतो के प्रति उनकी दृष्टि है और उनका जो विचार है वह बहुत ही सराहनीय है क्योंकि बहुत से मुख्यमंत्री आए और गए लेकिन इस प्रकार से रामलला के प्रति कोई भी मुख्यमंत्री समर्थित नहीं रहा.
यही वजह है कि अयोध्या में जितने भी विकास के कार्य चल रहे हैं उसकी समीक्षा बैठक भी समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या करके स्वयं करते हैं जिस प्रकार से भव्य मंदिर बन रहा है यह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहां की मुख्यमंत्री ने होली के शुभ अवसर मिठाई भेंट की गई है. इससे संतो का उत्साह बढ़ता है क्योंकि ऐसे मुख्यमंत्री जो भगवान के प्रति श्रद्धा रखते हैं इसलिए मैं उनको धन्यवाद व्यक्त करता हूं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…