आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक क्रूर और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. अलग-अलग जातियों से होने के संघर्षों के बाद भी महज चंद दिनों पहले शादी करने वाले एक जोड़े की किस्मत में खुशी से पहले मातम छा गया. 7 दिसंबर को मोबाइल ऐप के जरिए लिए गए 2,000 रुपये के लोन ने उनके घर को तहस-नहस कर दिया.
सुरेदा नरेंद्र (21) और अखिला देवी (24) की 47 दिन पहले ही शादी हुई थी. पति सुरेदा ने मोबाइल ऐप के जरिए 2,000 रुपये के लोन लिया था. मगर लोन देने वाले एजेंटों ने लोन वसूलने का ऐसा क्रूर और अपमानजनक तरीका अपनाया कि पति नरेंद्र ने अपनी जान दे दी.
विशाखापत्तनम के महारानीपेटा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बी. भास्कर राव ने मीडिया को बताया, नरेंद्र और उनके पिता मछुआरे हैं. लेकिन मछुआरे पिछले दो महीने से मौसम की वजह से बिना आजीविका के हैं. हमें नहीं पता कि उन्हें वाकई पैसों की जरूरत थी या नहीं, क्योंकि उनकी पत्नी अखिला भी काम करती हैं.
हम अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ 2,000 रुपये उधार लिए थे या इससे ज्यादा. उन्होंने पिछले महीने 2,000 रुपये का लोन लिया था, लेकिन चुकाया नहीं था, जिसकी वजह से लोन एजेंट उन्हें कॉल करने लगे.
लोन एजेंटों ने फोटो एडिट की
पुलिस ने आगे बताया, “बाद में लोन एजेंटों ने उसकी पत्नी की एक तस्वीर हासिल की और उसे एडिट कर एक नंगी तस्वीर में बदल दिया, जिसे उन्होंने उसे और उसकी कॉल लिस्ट में मौजूद सभी संपर्कों को भेजा, जिसमें एक ‘कीमत’ बताई गई थी. जब उनके रिश्तेदारों ने कॉल करना शुरू किया, तो अखिला को समझ में आया कि क्या हुआ था और उसने जल्दी से पूरे 2,000 रुपये चुका दिए. लेकिन एजेंट्स ने छेड़छाड़ की गई तस्वीर को फैलाना जारी रखा. नरेंद्र अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर ली.”
इंस्पेक्टर राव ने कहा कि हम लोन ऐप और उन्हें परेशान करने वाले एजेंटों का पता लगाने के लिए साइबर पुलिस की मदद ले रहे हैं. पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
मृतक के पिता अंकय्या ने कहा,“ब्याज सहित लोन चुकाने के बावजूद एजेंटों ने उत्पीड़न जारी रखा. उन्होंने उसके सभी संपर्कों तक पहुंच प्राप्त कर ली और छेड़छाड़ की गई तस्वीर फैलाना शुरू कर दिया. वह एक संवेदनशील और देखभाल करने वाला व्यक्ति था. वह अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका. वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और उसने सभी की इच्छा के विरुद्ध उससे शादी करने का फैसला किया था.”
आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से लोन ऐप का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर आपको धमकियां मिलती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें: “अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है,” FIITJEE के चेयरमैन ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान दी गाली
-भारत एक्सप्रेस
टैरो कार्ड्स से हम दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं को जान सकते हैं. आइए…
BJP Third Candidate List:भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के…
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज क्षेत्र के 9 …
प्रयागराज महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज…
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ मेले के नागवासुकी…
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले…