उत्तर प्रदेश

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय ने ‘दिव्य कवि-सम्मेलन’ में कहा- कवि भावनाओं की दुनिया का शासक होता है

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुस्तक विमोचन और कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया. ‘है दिल की बात’ किताब के विमोचन समारोह और ‘दिव्य कवि-सम्मेलन’ कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री बालेश्वर त्यागी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्थापक गौर ग्रुप एवं साहित्य भूषण डॉ बी. एल. गौड़, महाकवित्री डॉ मधु चतुर्वेदी मौजूद थे. इस दौरान लोकप्रिय कवि मृत्युंजय साधक के गज़ल संग्रह ‘दिल की बात’ का विमोचन किया गया.

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा

‘दिव्य कवि-सम्मेलन’ कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय को माला पहनकर अंगवस्त्रम् और मोमेंटो देकर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं, अगर कवि अगर इस दुनिया में न होते तो दुनिया बिल्कुल रसविहीन होती. उन्होंने कहा कि कवि भावनाओं की दुनिया का शासक होता है. वह इस पर शासन करता है. इस हिंसावादी दौर में कवि दूसरों के मन और दिल में उतरकर ये बताता है कि प्रेम में जीतने की जगह हार जाना भी बड़ा अच्छा होता है. मैंने ये देखा है कि जितने अच्छे कवि हुए, उनके अंदर बड़ी कमाल की विनम्रता रही. क्योंकि उनका मन न जीतने में रस लेता है, न हारने में रस लेता है. उनका मन सिर्फ इस बात में रस लेता है कि ऐसा क्या करें कि आम आदमी थोड़ा सा खुश हो और उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए.

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा, “हम लोग जिस तरह सोचते हैं कवि वैसा नहीं सोचता. कवि को लोगों की बात बुरी लगती है, लेकिन वह उसका जवाब बुराई से नहीं देता है. वह कहता है कि जीवन छोटा है. हम यहां सदा के लिए नहीं आए हैं, तो दुश्मनी की जगह क्यों न मैत्री स्थापित की जाए. इसलिए वह कठोर भाषा का जवाब भी मखमल जैसी भाषा से देता है. वह सोचता है कि क्यों न दिल में रोश पैदा करने की जगह प्रेम पैदा किया जाए.

उन्होंने कहा कि हमारा असली चेहरा वही होता है, जो जन्म से पहले का होता है. जब तक हम इस दुनिया में जीते हैं, वह इस दुनिया द्वारा बनाया हुआ नकली चेहरा होता है. कवि इस असली और नकली के बीच की जिंदगी जीता है. कवि इन विचारों को जीते हुए औरों के लिए रास्ता दिखाता है.

सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा कि कवि मृत्युंजय साधक की किताब की कुछ लाइनें उन्हें बहुत अच्छी लगी. उनका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हर हृदय में एक सा शक्ति पीर हूं, जोड़ दे जो सबको वही जंजीर हूं” मुझे लगता है कि हमारा असली ज्ञान वही है, जो हमारे अनुभव से गुजर गया, बाकी सारी बातें और किताबी ज्ञान दूसरों का उधार है. कवि का ज्ञान वह अपनी कलम से निकलता है, जो उसका अपना अनुभव होता है. कवि मर्म की उस गहराई को जीता है.

मृत्युंजय साधक की कविताएं दिल को छूने वाली: सीएमडी उपेन्द्र राय

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा, “मृत्युंजय साधक की सारी कविताएं दिल को छूने वाली हैं. किताब का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किताब का पन्ना पलट रहा था, किताब बहुत अच्छी लगी. कुछ लाइनें अच्छी लगीं, पढ़ देता हूं… इस कसौटी पर कसा जो वह खड़ा रह जाएगा, इस धारा का इस धरा पर सब धरा रह जाएगा. उन्होंने कहा कि जो विचार मेरे मन में आए हैं, वह सारी बातें मृत्युंजय जी ने अपनी किताब में लिखी हैं. उन्होंने कहा, “डर गया हो मौत से जो, वह मरा रह जाएगा”.

साहित्य भूषण डॉ बी. एल. गौड़ ने कहा

इस दौरान साहित्य भूषण डॉ बी. एल. गौड़ ने कहा, “दुनिया में आप अगर कुछ लेना चाहते हैं, तो माता-पिता का आशीर्वाद लें. आज मैं आपके सामने खड़ा हूं, जो कुछ भी हूं माता-पिता के आशीर्वाद से ही हूं. उनके आशीर्वाद ने मुझे 0 से शिखर तक पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि मां तो मां होती है, बस इस धरती के सब देवों से थोड़ा ऊपर होती है.” उन्होंने कहा कि मृत्युंजय की रचना बहुत अच्छी लगी.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

Delhi Assembly Election: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, मोहन सिंह बिष्ट को मिला मुस्तफाबाद से टिकट

BJP Third Candidate List:भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के…

24 mins ago

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज क्षेत्र के 9 …

50 mins ago

रिमझिम बूंदा बांदी पर भारी पड़ी आस्था और भक्ति, जारी रहा अखाड़े का छावनी प्रवेश

प्रयागराज  महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ मेले के नागवासुकी…

1 hour ago

Mahakumbh 2025: 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा

महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. पहले…

2 hours ago

कैसे धीरे-धीरे घूमती पृथ्वी ने बदल दी दुनिया की किस्मत? लंबी होती रात-दिन ने खोला जीवन का अनोखा रहस्य

पृथ्वी के घूमने की धीमी रफ्तार के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण चंद्रमा है, जो अपने…

2 hours ago