FIITJEE Chairman Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रमुख कोचिंग संस्थान FIITJEE के चेयरमैन एक आधिकारिक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी हैं.
Reddit पर अपलोड किए गए इस वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल (D K Goel) कई सेंटर हेड के साथ वर्चुअल कॉल पर नजर आ रहे हैं. मीटिंग के दौरान, ठाणे ब्रांच के एक कर्मचारी ने एडटेक इंडस्ट्री में कंपनी के हालिया निवेश के बारे में सवाल उठाया. इस पर गोयल ने तुरंत और आक्रमक तरीके से प्रतिक्रिया दी. हालांकि कर्मचारी ने बताया कि जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है, लेकिन इससे गोयल शांत नहीं हुए और उन्होंने और कई कमेंट किए.
क्लिप में चेयरमैन गोयल को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
बेकार लोग… ये किस तरह के घटिया लोग हैं. तुम्हें अपने पिता का नाम पता है, जिसने यह लिखा है? बकवास. जाओ अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है. बकवास लोग. इसके बाद वह और भी भड़क गए और उन्होंने कहा, यह बेवकूफ कौन है. इसे मुंबई से बाहर निकालो.
Fiitjee chairman abusing in all centre head meeting.
byu/Silver-Ad5316 inJEENEETards
जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती गई, उपस्थित अन्य लोगों में से एक ने मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, सुझाव दिया कि गोयल शांत रहें और इस मुद्दे को विनम्रता से संबोधित करें.
हालांकि, गोयल ने इस सलाह को खारिज कर दिया और गाली-गलौज से भरे तीखे शब्दों के साथ जवाब दिया. उन्होंने उस व्यक्ति को “बदमाश” कहा और कहा, “अभद्रता की हद है. यह व्यक्ति जो भी हो, मैं उसे FIITJEE में नहीं देखना चाहता.”
ये भी पढ़ें:Delhi Govt का होटल, क्लब, बार और रेस्तरां को आदेश- उम्र की पुष्टि किए बिना न परोसें शराब
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.