IRCTC घोटाले में समन जारी होने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे हमें बांधना चाहते हैं. लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर बिहार का यह सबसे बड़ा सियासी परिवार इसके पीछे भाजपा का डर बताता है. इसे लेकर राबड़ी यादव का कहना है कि वे बिहार में लालू से डर रहे हैं. बीते 30 सालों से हमको पूरा परेशान किया है. लेकिन हम लोगों ने पूरा जवाब दिया है. भागने वाले नहीं हैं.
IRCTC घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद मुखिया लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को इस मामले में समन जारी किया है. राबड़ी देवी ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मोदी सबको भगा रहे हैं. नीरव मोदी को भगाए. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में लालू यादव से डर रहे हैं.
15 मार्च को कोर्ट में है पेशी की तारीख
IRCTC घोटाले में लालू यादव और बाकि आरोपियों पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. वहीं इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को न्यायालय में पेश होने के लिए कहा है. हाल ही में लालू यादव सिंगापुर से अपना इलाज करवाकर लौटे हैं. इसलिए समन जारी होने का समय और बिहार में होने वाले चुनाव को देखकर इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है.
लालू यादव के नजदीकी अभियुक्त
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुका है. IRCTC घोटाले में लालू यादव के नजदीकी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. 15 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट मामले के सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी. इसके बाद इस मामले में अभियुक्तों पर आरोप तय किए जाएंगे. बिहार में इस समय चुनावी सरगर्मियां तेज है. सभी सियासी दलों ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…