IRCTC घोटाले में समन जारी होने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे हमें बांधना चाहते हैं. लालू यादव और उनके परिवार पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर बिहार का यह सबसे बड़ा सियासी परिवार इसके पीछे भाजपा का डर बताता है. इसे लेकर राबड़ी यादव का कहना है कि वे बिहार में लालू से डर रहे हैं. बीते 30 सालों से हमको पूरा परेशान किया है. लेकिन हम लोगों ने पूरा जवाब दिया है. भागने वाले नहीं हैं.
IRCTC घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद मुखिया लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को इस मामले में समन जारी किया है. राबड़ी देवी ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मोदी सबको भगा रहे हैं. नीरव मोदी को भगाए. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में लालू यादव से डर रहे हैं.
15 मार्च को कोर्ट में है पेशी की तारीख
IRCTC घोटाले में लालू यादव और बाकि आरोपियों पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है. वहीं इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को न्यायालय में पेश होने के लिए कहा है. हाल ही में लालू यादव सिंगापुर से अपना इलाज करवाकर लौटे हैं. इसलिए समन जारी होने का समय और बिहार में होने वाले चुनाव को देखकर इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है.
लालू यादव के नजदीकी अभियुक्त
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुका है. IRCTC घोटाले में लालू यादव के नजदीकी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. 15 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट मामले के सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी. इसके बाद इस मामले में अभियुक्तों पर आरोप तय किए जाएंगे. बिहार में इस समय चुनावी सरगर्मियां तेज है. सभी सियासी दलों ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…