देश

बाघ संरक्षण को लेकर भारत ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल, तीन हजार से ज्यादा पहुंची टाइगर्स की संख्या

करीब पांच दशक पहले भारत में बाघों की आबादी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन मौजूदा समय में भारत के जंगलों में 3 हजार से ज्यादा बाघों की संख्या है. जो दुनिया की कुल बाघ आबादी का करीब 70 फीसदी से अधिक है. बीते कुछ सालों में भारत ने ना सिर्फ बाघों को संरक्षित करने का काम किया है. बल्कि उनकी आबादी को बढ़ाने में भी सफलता हासिल की है. बाघ संरक्षण को लेकर भारत ने दुनिया के सामने मिसाल पेश की है. भारत द्वारा वर्षों से लागू किए गए विभिन्न संरक्षण कार्यक्रम जो औद्योगिक और आर्थिक विकास को बिना नुकसान पहुंचाए जैव विविधता को बनाने में सफल हुआ है.

गौरतलब है कि बीसवीं शताब्दी के आखिर तक भारत में 1 लाख से अधिक बाघों के होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, बाघों के अवैध शिकार के चलते बाघों की संख्या में भारी गिरावट आ गई. भारत ने 1972 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ लॉन्च किया. जिसमें बाघों के संरक्षण के लिए विभिन्न दृष्टिकोण अपनाए गए. जब अन्य बाघ रेंज वाले देशों में बाघों की आबादी या तो घट रही है या बढ़ना बंद हो गई है. लाओ पीडीआर, सिंगापुर, कंबोडिया और हांगकांग पहले ही अपने बाघ खो चुके हैं. भारत के प्रयास प्रौद्योगिकी संचालित हैं. रेडियो कॉलर का इस्तेमाल जंगली बाघों की गतिविधियों और उनके व्यवहार पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. रेडियो कॉलर ने सरकार और शोधकर्ताओं को प्रभावी तरीकों से संरक्षण गतिविधियों की योजना बनाने में मदद की.

यह भी पढ़ें- नेपाली पीएम प्रचंड से आज मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के पहले लैंड पोर्ट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ने 1990 के दशक में भारत भर में एशियाई हाथियों की रक्षा के लिए प्रोजेक्ट एलिफेंट की शुरुआत की गई. आज भारत में 30 हजार से अधिक हाथी हैं, और उनमें से अधिकतर सुरक्षित क्षेत्रों में हैं, क्योंकि भारत ने अब तक 31 हाथी रिजर्व स्थापित किए हैं. इसके अलावा, भारत ने समुद्री प्रजातियों सहित छोटी और विलुप्त होने की कगार पर वन्यजीव प्रजातियों की रक्षा के लिए कई सैंक्चुरीज बनाए हैं. इसके अलावा कई बर्ड सैंक्चुरीज भी हैं. भारत में दुनिया के कुल वन क्षेत्र का सिर्फ 2 प्रतिशत है, लेकिन इसका वन्यजीव विशाल है, क्योंकि यह 91,000 पशु प्रजातियों का घर है. यह दुनिया के कुछ राजसी और लुप्तप्राय जानवरों जैसे बाघ, हाथी, गैंडे और तेंदुए का घर है. संघर्ष की कुछ घटनाओं को छोड़कर, स्थानीय वन्य जीवन और भारत की 1.4 बिलियन आबादी के बीच एक सामंजस्यपूर्ण संबंध को देखा जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार मालिक पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने ढाई लाख का लगाया जुर्माना, DL भी हुआ रद्द

चलाकुडी में 7 नवंबर को एक एंबुलेंस मरीज को लेकर पोन्नानी से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज…

3 minutes ago

शनि देव इन 4 राशियों पर हर वक्त रहते हैं मेहरबान, क्या अपकी राशि है इसमें?

Shani Favourite Zodiac: वैसे तो राशिचक्र की प्रत्येक राशि पर शनि की नजर रहती है,…

16 minutes ago

‘ये तो शराबी है’…आखिर क्यों Manoj Bajpayee के बारे में ऐसा सोचते हैं लोग? एक्टर ने खुद से जुड़ी अफवाहों पर बताया अनोखा किस्सा

Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी साइंलेस 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.…

50 minutes ago

Delhi: विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में BJP, Kejriwal को टक्कर देने के लिए इन नेताओं पर भाजपा की नजर

केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर…

1 hour ago

उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर करें ये 5 काम, भगवान विष्णु की कृपा से जीवन रहेगा खुशहाल

Utpanna Ekadashi 2024 Upay: मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा…

1 hour ago