उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर अशोक कुमार गुर्जर का शव कोतवाली परिसर में एक पंखे से लटकता हुआ मिला. शव लटका हुआ देखकर हमराही सिपाही ने आलाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और अन्य अधिकारी पहुंच गए. आनन-फानन में शव को फंदे से नीचे उतारा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर अशोक कुमार गुर्जर 2012 बैच के दारोगा थे. एक साल पहले ही प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने थे. अशोक कुमार मूल रूप से मरोहा जिला के नौगावां क्षेत्र निवासी आइयापुर गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि बीती रात अशोक कुमार फोन पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे. उसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में लगे पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फंदे से लटक गए. जिससे उनकी मौत हो गई.
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और एएसपी के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जां-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस्पेक्टर की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया. इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी..
-भारत एक्सप्रेस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…