Interim Budget 2024: देश का अंतरिम बजट कुछ ही घंटों के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी. 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वित्त मंत्री ऐलान कर चुकी है इस बजट में कोई ऐसी घोषणा नहीं होगी। ऐसे में बजट से जुड़ी कई रोचक जानकारियां सामने आ रही है. आपको बता दें कि हमारे देश में एक वित्त मंत्री ऐसे हुए जो वित्त मंत्री रहते हुए भी बजट पेश नहीं कर सके.
जानकारी के अनुसार अब तक आजाद भारत के इतिहास में 34 वित्त मंत्री बन चुके हैं. फिलहाल निर्मला सीतारमण भारत की वित्त मंत्री हैं. वे 1 फरवरी को अपना छठा बजट पेश करेगी. निर्मला सीतारमण के नाम इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का भी रिकाॅर्ड है, सीतारमण ने 2 घंटे 41 मिनट लंबा भाषण दिया था.
देश के पूर्व वित्त मंत्री क्षितिश चंद्र नियोगी फाइनेंस मिनिस्टर रहे, लेकिन बजट पेश नहीं कर सके. बता दें कि वे 35 दिनों तक साल 1948 में वित्त मंत्री रहे थे. उन्होंने आर. के शणमुखम शेट्टी की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन पद संभालने के 35 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्हें बजट पेश करने का मौका नहीं मिला.
नियोगी बहुत ही कम समय तक भारत केे फाइनेंस मिनिस्टर रहे. जानकारी के अनुसार वे भारत के दूसरे वित्त मंत्री थे. उनके बाद जाॅन मथाई भारत के तीसरे वित्त मंत्री बने. उस वर्ष उन्होंने बजट भाषण दिया था. क्षितिश नियोगी के अलावा इंदिरा गांधी की सरकार के समय एक और मंत्री थे जिन्हें बजट पेश करने का मौका नहीं मिला. हेमवती नंदन बहुगुणा साल 1979 में इंदिरा गांधी की सरकार में वित्त मंत्री बने थे, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान बजट पेश नहीं हो सका.
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…