Interim Budget 2024 PM Modi Praised FM Nirmala sitharaman: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट गुरुवार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. उन्होंने यह बजट भाषण मात्र 58 मिनट में पूरा कर लिया. हालांकि बजट में टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के भविष्य निर्माण का बजट है.
पीएम ने आज के बजट समावेशी और नवोन्मेषी बताया. उन्होंने कहा कि ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त और मजबूत बनाएगा. मैं वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. पीएम ने कहा कि हम बड़ा लक्ष्य तय करते हैं और उसे प्राप्त करते हैं. इसके बाद फिर हम एक नया लक्ष्य तैयार करते हैं. हमारी सरकार भी कुछ ऐसे ही काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंः डिफेंस बजट में हुआ 3.4 फीसदी का इजाफा, डीप टक्नोलॉजी के लिए मिले इतने करोड़
पीएम ने कहा कि हमने गांव के गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमनें 2 करोड़ घर और बनाने का लक्ष्य रखा है. हमनें 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था इसे अब हमनें बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये तलवार लटक रही थी.
पीएम ने कहा कि इनोवेशन के लिए आज 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है. रूफ टाॅप सोलर कैंपेन से 1 करोड़ परिवारों को फ्री बिजली मिलेगी. वहीं बजट को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं हो तो यह व्यर्थ है. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट में रिकाॅर्ड किए गए सबसे छोटे भाषणों में से एक था.
यह भी पढ़ेंः किसानों की उम्मीदों पर भारी पड़ा ‘परंपराओं’ का बोझ, अंतरिम बजट से अन्नदाताओं को क्या मिला?
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…