अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज पूरा विश्व योग कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां सीएम ने योग किया. योग करने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग सामान्य स्वास्थ्य के लिए तमाम तरह के व्यायाम करते हैं, लेकिन शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है तो ये सिर्फ योग से ही संभव है. भारत के मनीषियों की ये हजारों वर्षों की ये परंपरा भारतीयों की विरासत का हिस्सा है.
सीएम ने कहा कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है. ये सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संभव हो पाया है. जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है. विश्व के लगभग 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं. इस तरह वह योग की विभिन्न विधाओं के साथ जुड़कर भारत के ऋषि-मुनियों की परंपरा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए इसे अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, इसलिए योग अवश्य अपनाएं.
-भारत एक्सप्रेस
Akhilesh Yadav Statement: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के इटावा में…
राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की जान…
पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…