देश

टेक्सटाईल सेक्टर में बढ़ेगा निवेश और रोजगार के अनेक अवसर होंगे सृजित- बोले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश के धार जिले में पीएम मित्र” मेगा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिये अभिनंदन किया है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय टेक्सटाईल सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अनेक अवसर सृजित करने में मददगार साबित होगा.

पीएम मित्र पार्क स्थापित करने में कई राज्यों ने रूचि दिखाई और अपना प्रस्ताव कपड़ा मंत्रालय को दिया था. एक साल के लंबे मूल्यांकन, चर्चा और सूचना साझा करने के बाद 17 मार्च 2023 को चयनित राज्यों की सूची की घोषणा की गई है. पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए चयनित 7 राज्यों में मध्यप्रदेश भी शामिल है. पीएम मित्र साइटों का चयन केन्द्र सरकार द्वारा एक चुनौती पद्धति के माध्यम से किया गया था.

कपड़ा क्षेत्र में एफडीआई और स्थानीय निवेश को बढ़ावा

मध्यप्रदेश सरकार विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढाँचे के साथ 1,000 एकड़ से अधिक भूमि पार्सल में एकीकृत बड़े पैमाने पर कपड़ा और परिधान पार्क स्थापित करने की इच्छुक है, जो अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आकर्षित करेगी. साथ ही कपड़ा क्षेत्र में एफडीआई और स्थानीय निवेश को बढ़ावा देगी.

पार्क को आंतरिक सड़कों, बिजली वितरण बुनियादी ढाँचे, जल और अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों, प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, फैक्ट्री साइट्स, ऊष्मायन केंद्र इत्यादि जैसी सभी बुनियादी आधारभूत सुविधाओं के साथ विकसित करने की योजना है. पार्क में सहायक सुविधाएँ भी शामिल होंगी, जिसमें एक सामान्य प्र-संस्करण इकाई, सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र (सीईटीपी), श्रमिकों के छात्रावास और आवास (विशेष रूप से महिला श्रमिकों के लिए), स्वास्थ्य सुविधा, प्रशिक्षण और कौशल विकास, भंडारण, रसद आदि हैं.

एक ही स्थान पर एकीकृत कपड़ा मूल्य श्रृंखला के साथ प्रस्तावित पार्क उद्योग की रसद लागत को कम करेगा और राज्य में कपड़ा और परिधान उद्योग की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करेगा. इस पार्क से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे एक लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिल सकेगा. केन्द्र सरकार 2 चरणों में 500 करोड़ रूपये (300 करोड़ + 200 करोड़ रुपये) के ‘विकास पूँजी समर्थन’ (डीसीएस) के रूप में प्रस्तावित पार्क की स्थापना का समर्थन करेगी.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान को मारना ही मेरी जिंदगी का मकसद- जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक और इंटरव्यू, कहा- भाई जान को मारकर बनूंगा गुंडा

पीएम मित्र पार्क

प्रस्तावित पीएम मित्र पार्क में शीघ्र स्थापित होने वाली निर्माण इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिये ‘प्रतिस्पर्धी प्रोत्साहन सहायता’ (सीआईएस) में प्रति पार्क 300 करोड़ रूपये देने का प्रावधान किया गया है. पार्क में स्थापित इकाई को कुल बिक्री टर्नओवर का 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. इसका लाभ निर्धारित शर्तों के साथ “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर उपलब्ध होगा.

मध्यप्रदेश में कपड़ा और परिधान क्षेत्र के लिए पारिस्थितिकी-तंत्र अच्छी तरह से विकसित है. राज्य में कच्चे माल (जैसे-कपास, रेशम और मानव निर्मित फाइबर) की उपलब्धता और एक प्रगतिशील कपड़ा नीति ढाँचा है. राज्य ने देश भर से इस क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित किया है. मध्यप्रदेश कपास का उत्पादन करता है, इसमें कपास को सूत में बदलने के लिए ओटाई और कताई इकाइयाँ भी हैं, जिन्हें कपड़े में परिवर्तित किया जाता है.

वर्तमान में  राज्य में परिधान इकाइयाँ भी हैं. राज्य की इकाइयाँ कपास, सूत और वस्त्र निर्यात करती हैं. इस प्रकार मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के 5-एफ विजन को पूरा करता है. पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश में कपड़ा और परिधान उद्योग के विकास को और मजबूत करेगा, जिससे यहाँ के लोगों को रोजगार और समृद्धि मिलेगी.

कपड़ा क्षेत्र के लिए केन्द्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना में मध्यप्रदेश को सर्वाधिक 3,513 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ है. पीएम मित्र पार्क योजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण को पूरा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।

-भारत एक्सप्रेस

Rohit Rai

Recent Posts

VIDEO: रामलला के दर्शन करने आए PM मोदी, पूरी अयोध्या में दिख रहा ऐसा भव्य नजारा, सत्तारूढ़ BJP का मेगा रोड शो

PM Modi In Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को हुए राम मंदिर के…

1 hour ago

Lok Sabha Election 2024: दिलचस्प हुआ बदायूं का रण, जीत पर लगने लगी शर्त

2024 Parliamentary Election: पांचाल देश की राजधानी बेदामऊ का नाम बदलते वक्त के साथ बदलकर…

3 hours ago

कांग्रेस ने दलितों पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध : डॉ दिनेश शर्मा

अहमदनगर,महाराष्ट्र: राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आरक्षण को लेकर…

3 hours ago

‘मेरा परिवार आप हैं और मेरे वारिस भी आप…’, यूपी में बोले PM मोदी— मुझे आपका, आपके क्षेत्र का और देश का विकास करना है, VIDEO

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने…

3 hours ago

ये है दुनिया की सबसे अनोखी शराब, जिसमें पाया जाता है अंतरिक्ष का स्वाद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

एक शराब आजकल काफी चर्चा में है, जिसे ‘शूटिंग स्टार वोदका’ नाम दिया गया है.…

4 hours ago