Jacqueline Fernandez: अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. जैकलिन की यह पेशी उनके करीबी सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के उगाही मामले में हुई है. मालूम हो कि करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जैकलिन से करीब का रिश्ता रखने वाले सुकेश चंद्रशेखर पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद है. सुकेश के साथ जैकलिन फर्नांडीज का भी नाम इस मामले में आया था, जिसको लेकर इनकी पेशी हुई है. कोर्ट ने अभिनेत्री को कुछ दिन पहले ही इस ठगी मामले में पेश होने का आदेश दिया था.
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर का नाम अब महाठग के रूप में भी जाना जाता है. उस पर ठगी के आरोप लगे हैं. सुकेश मनोरंजन जगत में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को महंगे गिफ्ट्स देने के लिए जाना जाता रहा है. उसपर जबरन वसूली के भी आरोप लगे हैं. इसके अलावा सुकेश पर बड़े-बड़े लोगों से ठगी करने के आरोप लगे हैं. जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच को लेकर सुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया था. सुकेश की गिरफ्तारी और 200 करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज का भी नाम आया था, जिसके बाद से जैकलिन की परेशानी बढ़ गई थी. वह इस ठगी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पहले भी कई बार पेश हो चुकी हैं. सुकेश अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें- “किसान अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता भी बनेगा”, राजस्थान में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
वैसे तो सुकेश के साथ ठगी और तथाकथित प्यार को लेकर जैकलिन फर्नांडीज पहले भी कई बार चर्चा में रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे किसी खास वजह से सुर्खियों में थीं. दरअसल, तीन दिन पहले ही जैकलिन फर्नांडीज ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है. इसको लेकर वह चर्चा में भी थीं. जैकलिन का घर हाई प्रोफाइल क्षेत्र में हैं. यहां से सुपरस्टार शाहरुख खान का भी घर पास में ही है. वहीं, सलमान खान का भी घर कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…