देश

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक, बोले- देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा उनका योगदान

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज का रविवार को निधन हो गया. आचार्य विद्यासागर महाराज के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के अलावा तमाम नेताओं ने आचार्य विद्यासागर महाराज के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आचार्य विद्यासागर महाराज को आने वाली कई पीढ़ियां उनके अमूल्य योगदान के लिए याद रखेंगी.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

पीएम मोदी ने लिखा, “आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे. वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी. तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था. समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा.”

यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में भी हो गया खेला! बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं दिग्गज कांग्रेसी कमलनाथ

जेपी नड्डा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि “परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का समाचार प्राप्त कर स्तब्ध हूं. जैन धर्म की अमूल्य आध्यात्मिक विरासत को उन्होंने नए आयाम प्रदान किए हैं. ज्ञान, करुणा व सद्भावना से परिपूर्ण उनकी शिक्षाएं सदैव हमें समाज और संस्कृति के उत्कर्ष के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती रहेंगी. समाधिस्थ आचार्य श्री के चरणों में कोटिशः नमन करता हूँ.”

ढाई बजे आचार्य ने समाधि ली

बता दें कि विद्यासागर महाराज ने मौन व्रत धारण कर रखा था. रविवार की देर रात करीब ढाई बजे आचार्य ने समाधि ली. उन्होंने डोंगरगढ़ में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर मिलते ही जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई. आचार्य विद्यासागर महाराज ने तीन दिन पहले ही आचार्य पद को त्याद दिया था. इसके बाद उन्होंने मौन धारण कर लिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

1 min ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago