देश

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, चाहे हिंदू हो या मुसलमान

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर में पहले हिंदू मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदुओं की भी है, मुसलमानों की भी है, सिख और ईसाई की भी है. मैं दावे के साथ यह जरूर कहूंगा कि भाजपा का सदस्य ही मुख्यमंत्री होगा. वो चाहे हिंदू हो या मुसलमान, वो भाजपा का ही होगा.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ भाजपा का गठबंधन तोड़े जाने पर अफसोस या गलती मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ऐसा उदाहरण है कि जब किसी राजनीतिक दल ने समय से पहले स्वयं को सत्ता से बाहर निकालने का फैसला किया हो. हमारी कोई मजबूरी नहीं थी, हमारे खिलाफ ना तो नो कॉन्फिडेंस मोशन था, हमारे पास बहुमत थी. हम अपनी अवधि तक सरकार चला सकते थे. लेकिन, जब हमें लगा कि कुछ एक सैद्धांतिक मुद्दों पर अब समन्वय उस प्रकार से नहीं हो रहा है जिसकी अपेक्षा हमने की थी या जिसकी अपेक्षा हमारे समर्थक कर रहे थे. तो हमने एक बड़ा साहसिक फैसला करके सरकार से बाहर आने का निर्णय किया.

इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा अकेले ही अपने दम पर सरकार बनाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है, हम जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने में सफल होंगे.

जम्मू-कश्मीर में राम माधव की वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसले संगठन में होते हैं, इस पर टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं हूं. राम माधव हमारे वरिष्ठ नेता हैं, बुद्धिमान हैं, जम्मू-कश्मीर को समझते हैं. यदि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने कोई निर्णय लिया है तो निश्चय ही प्रदेश हित में लिया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन वाली सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कांग्रेस और नेशनल क्रॉन्फ्रेंस द्वारा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देविंदर सिंह राणा को नगरोटा से टिकट देने पर भाजपा पर हमला बोला. इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि किसी को भी टिकट देने में जितेंद्र सिंह का हाथ नहीं है, ये कांग्रेस पार्टी नहीं है जहां रसोईघर पर या डाइनिंग टेबल पर मां-बेटे मिलकर फैसला लेते हैं किसको टिकट देना है या नहीं? यहां नाम चलते हैं मंडलों से उठकर जिलों तक, जिले से उठकर प्रदेश तक, प्रदेश से उठकर केंद्रीय समिति तक, केंद्रीय समिति से उठकर पॉर्लियामेंट्री बोर्ड तक और हर चरण में विस्तृत चर्चा होती है. अलग-अलग विंग से उनकी जानकारी ली जाती है. ये कह देना की किसी के कहने पर टिकट मिलता है तो शायद ये वो लोग कहते हैं जिनको नहीं पाता है कि भाजपा के काम करने का तरीका क्या है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हकीकत तो ये है कि इनका पहले भी गठबंधन होता रहा है, सिर्फ नाम बदलते रहे. यूपीए नाम था फिर इंडिया अलांयस हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी यह इकट्ठा लड़े थे. उस समय कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का अलायंस था, 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपीए के नाम से चुनाव लड़े. 2024 में इंडिया गठबंधन के नाम से लड़े. ये नाम बदलते है परंतु गठबंधन होना कोई नई और चौंकने वाली बात नहीं है. भाजपा के खिलाफ एक साथ होकर लड़ते रहे हैं, भाजपा का वोट शेयर जैसा पहले था अभी भी वैसा ही है. मुझे नहीं लगता कि भाजपा के लिए यह चुनौती है.

ये भी पढ़ें- चंपई सोरेन के इलाके में पहुंचकर बोले हेमंत सोरेन, ‘भाजपा के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे’

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

आपको भी डायबिटीज है? तो हो जाइए सावधान, क्योंकि इससे आपको हो सकती है डिमेंशिया जैसी खतरनाक बीमारी

Diabetes and dementia Symptoms: डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमें व्यक्ति की याददाश्त, भाषा,…

1 hour ago

Land For Job Scam Bihar: पहली बार तेज प्रताप यादव किए गए तलब, लालू यादव के इन करीबियों को भी नोटिस

Land For Job Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 'नौकरी के बदले जमीन' से जुड़े मामले…

2 hours ago

Jammu Kashmir Election 2024: आज हो रही फर्स्‍ट फेज की वोटिंग, जानिए आखिर किन मुद्दों पर वोट कर रहे हैं लोग?

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में…

2 hours ago

मोबाइल के जमाने में पेजर का इस्तेमाल आखिर क्यों कर रहे हिजबुल्लाह लड़ाके? समझिए..कैसे हुए लेबनान में धमाके

Lebanon Pager Blast : लेबनान में हुए सिलसिलेवार पेजर ब्लास्ट का मामला समझने से पहले…

3 hours ago

भारत और बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में किन बल्लेबाज और गेंदबाजों का रहा है सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन

बांग्लादेश भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. हालांकि इस बार…

3 hours ago

‘हमारे यहां इजरायली हमलों में 34 हजार से ज्‍यादा लोगों की जानें गईं,’ गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री ने उजागर की मृतक फिलिस्तीनियों की पहचान

आज गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमलों में मारे गए 34,344 फिलिस्तीनियों की पहचान…

4 hours ago