देश

झारखंड हाईकोर्ट ने पशु चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने का दिया आदेश, कहा- 16 सप्ताह के अंदर हो आदेश का पालन

झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य के पशु चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का आदेश दिया है. अदालत ने यह फैसला झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. रतन कुमार दुबे सहित पांच अन्य की अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद मंगलवार (26 नवंबर) को सुनाया. हाईकोर्ट ने इन चिकित्सकों को डायनामिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (डीएसीपी) का भी लाभ देने का निर्देश दिया है.

हाईकोर्ट से इस आदेश से राज्य में कार्यरत करीब 475 पशु चिकित्सक लाभान्वित होंगे.

16 सप्ताह में आदेश का अनुपालन हो

अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि झारखंड की सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप छठे वेतनमान की अनुशंसाओं को अंगीकृत किया है, जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि झारखंड सरकार के कर्मियों को भी केंद्र सरकार के कर्मियों के समतुल्य लाभ मिलेंगे. केंद्रीय वेतनमान की अनुशंसाओं में पशु चिकित्सकों एवं एलोपैथिक चिकित्सकों को सर्विस बेनिफिट का बराबर लाभ देने की बात कही गई है.

ऐसे में झारखंड के पशु चिकित्सकों को एलोपैथिक चिकित्सकों की भांति डीएसीपी एवं 65 वर्ष की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा का लाभ मिलना चाहिए. अदालत ने झारखंड सरकार को इस संबंध में उचित नियम एवं प्रावधान तैयार करने का निर्देश देते हुए 16 सप्ताह में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.

रतन कुमार दुबे ने अपनी याचिका में कहा था कि वह विभाग में वर्ष 1980 से पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं. झारखंड गठन के बाद एलोपैथिक चिकित्सकों को डीएसीपी मिलना शुरू हुआ था. बाद में आयुष चिकित्सकों को भी कोर्ट के आदेश पर 2009 से डीएसीपी का लाभ मिल रहा था.

आयुष चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा भी एलोपैथिक चिकित्सकों की तरह 60 से 65 वर्ष कर दी गई थी, लेकिन झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों को दोनों लाभ नहीं मिल रहे थे.


ये भी पढ़ें: रतन टाटा के लिए सबसे खुशी का पल क्या था, किस घटना ने झकझोरा, जानिए कैसे बदला जिंदगी को देखने का नजरिया


-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

खेल मंत्री ने ‘विकसित भारत’ को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका पर दिया जोर

छात्रों के साथ एक सत्र में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वतंत्रता के 100वें वर्ष…

16 mins ago

‘अलविदा कहना आसान नहीं’, Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने पूर्व कप्तान के लिए राइट टू मैच कार्ड का…

29 mins ago

केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी

परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित…

1 hour ago

IPL में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, Rajasthan Royals ने 4 गुना अधिक दाम में खरीदा

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वह दुनिया की…

1 hour ago

मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की, कहा- चलाएंगे देशव्यापी अभियान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित…

1 hour ago

केंद्र ने हाईकोर्ट में बताया- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, इस पर हो रहा है विचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार ने…

2 hours ago