देश

Karnataka: बीजेपी MLA का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 1.7 करोड़ कैश बरामद

Karnataka: भाजपा विधायक के बेटे को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद छापेमारी जारी रखते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके और उसके सहयोगियों के घरों से 7.62 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. छापेमारी विधायक आवास पर भी चल रही है.

लोकायुक्त की टीम ने भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत के आवास और कार्यालय में नकदी पाई, जो बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार के रूप में काम करता है. अधिकारियों ने इस सिलसिले में प्रशांत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि 40 लाख रुपये नकद सौंपने आए प्रशांत के रिश्तेदार सिद्धेश, लेखाकार सुरेंद्र और निकोलस तथा गंगाधर नाम के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को लोकायुक्त विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

चन्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के केएमवी स्थित आवास और कार्यालय व पर बेंगलुरु के संजयनगर इलाके में स्थित हवेली पर छापे मारे गए हैं. अधिकारियों ने आवासों से दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त किए हैं. प्रशांत को लोकायुक्त ने गुरुवार को 40 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था.

इस घटनाक्रम को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक गंभीर झटके के रूप में देखा जा रहा है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब विपक्ष 40 प्रतिशत कमीशन और सरकारी निविदाओं में रिश्वतखोरी के नाम पर हमले कर रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि छापे ने भ्रष्टाचार और कमीशन के उनके आरोपों को सही साबित कर दिया है. प्रशांत ने एक निविदा प्रक्रिया के सिलसिले में 80 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और अपने कार्यालय में 40 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: Anurag Thakur: राहुल गांधी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- “पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है”

कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए निविदा के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी. प्रशांत के पिता मदल विरुपक्षप्पा केएसडीएल के अध्यक्ष हैं. कच्चे माल की खरीद के टेंडर के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष की ओर से रिश्वत के पैसे मिलने के बाद से अधिकारी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा से पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं. लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों ने बताया कि प्रशांत कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (केआईआरडीएल) में 55 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में आरोपी था. प्रशांत और दो अन्य को सरकार ने निलंबित कर दिया था और मामला आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया था. इस संबंध में सुरथकल थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

–आईएएनएस

Bharat Express

Recent Posts

VIDEO: रामलला के दर्शन करने आए PM मोदी, पूरी अयोध्या में दिख रहा ऐसा भव्य नजारा, सत्तारूढ़ BJP का मेगा रोड शो

PM Modi In Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को हुए राम मंदिर के…

53 seconds ago

Lok Sabha Election 2024: दिलचस्प हुआ बदायूं का रण, जीत पर लगने लगी शर्त

2024 Parliamentary Election: पांचाल देश की राजधानी बेदामऊ का नाम बदलते वक्त के साथ बदलकर…

1 hour ago

कांग्रेस ने दलितों पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध : डॉ दिनेश शर्मा

अहमदनगर,महाराष्ट्र: राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आरक्षण को लेकर…

1 hour ago

‘मेरा परिवार आप हैं और मेरे वारिस भी आप…’, यूपी में बोले PM मोदी— मुझे आपका, आपके क्षेत्र का और देश का विकास करना है, VIDEO

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने…

1 hour ago

ये है दुनिया की सबसे अनोखी शराब, जिसमें पाया जाता है अंतरिक्ष का स्वाद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

एक शराब आजकल काफी चर्चा में है, जिसे ‘शूटिंग स्टार वोदका’ नाम दिया गया है.…

3 hours ago