Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक निजी कंपनी के आवासीय परिसर में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की हत्या में शामिल आतंकवादी जु़नैद अहमद भट अब मौत के घाट उतार दिया गया है. उस आतंकवादी को भारतीय सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मारा है, पता चला है कि वो पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जु़नैद भट ने गांदरबल और गगनगिर जैसे स्थानों पर आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था. भट लश्कर-ए-तैयबा का एक ‘ए’ कैटेगरी का आतंकवादी था और वह कुपवाड़ा जिले का निवासी था. वह लगभग एक साल पहले गायब हो गया था, लेकिन गांदरबल हमले के दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसे AK-47 राइफल के साथ देखा गया था.
बताया जाता है कि हाल में ही सुरक्षा बलों ने राज्य पुलिस के साथ में एक कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ में जु़नैद भट को मार गिराया गया. ऑपरेशन के दौरान श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित Dachhigam राष्ट्रीय उद्यान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो महिला आतंकवादी सहयोगियों को भी सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं की पहचान मरीयमा बेगम और अरशद बेगम के रूप में हुई है, जो आतंकवादी समूहों को लॉजिस्टिक सहायता देने और आतंकवादियों को बचाकर भगाने का काम करती थीं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए.
यह भी पढ़िए: Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारतीयों में आक्रोश, अगरतला के बांग्लादेशी दूतावास में घुसे प्रदर्शनकारी
मिशेल बार्नियर की सरकार महज तीन महीने ही कार्यकाल पूरा कर सकी. अब अविश्वास प्रस्ताव…
Airhelp Score Report 2024 में घरेलू विमानन कंपनी IndiGo को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में…
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी…
असम में सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री…
कॉलेजों ने कहा कि न केवल ऐसी कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि…
सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री…