देश

Gujarat CM Bhupendra Patel: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, फिर बिल्डर से CM तक का सफर, जानें भूपेंद्र पटेल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Bhupendra Patel: गुजरात में शनिवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लग गई. बैठक में बीजेपी विधायक कनु देसाई ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सर्वसम्मति से विधायकों ने मुहर लगाई. इस तरह भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. पहली बार, भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी ऐसे समय संभाली थी जिस वक्त विधानसभा चुनाव में सवा साल का वक्त बचा था.

पेशे से इंजीनियर रहे भूपेंद्र पटेल ने बिल्डर के तौर पर अपनी पहचान बनाई और इसके बाद वे राजनीति में आ गए. इस वक्त उनकी गिनती गुजरात में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. भूपेंद्र पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं. पाटीदार समुदाय के पास गुजरात की सत्ता की चाबी होने की बात कही जाता है. पाटीदार आंदोलन को खत्म कराने में भी भूपेंद्र पटेल की अहम भूमिका रही. भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं और समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय हैं.

भूपेंद्र पटेल का राजनीतिक सफर

भूपेंद्र पटेल 1995 में अहमदाबाद के मेमनानगर नगर पालिका के पहली बार सदस्य चुने गए. इसके बाद 1999 और फिर 2004 में भी इसके सदस्य रहे. 1999 से 2004 तक वह नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे. वे अहमदाबाद नगर निगम के उपाध्यक्ष रहे. इसके अलावा, 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे. 13 सितंबर,2021 को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सीएम के तौर पर शपथ ली थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने घाटलोदिया सीट से चुनाव लड़ा और 1.92 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: Gujarat: दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेंगे भूपेंद्र पटेल, सुर्खियों से दूर रह बीजेपी को दिलाई रिकॉर्डतोड़ जीत

अमित शाह ने जताया था भरोसा

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि बीजेपी गुजरात में विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे रहेंगे. अमित शाह ने अपने बयान के साथ ही यह साफ कर दिया कि भूपेंद्र पटेल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और पार्टी की नजर पीएम नरेंद्र मोदी और शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने पर है.

भूपेंद्र पटेल के पास कितनी संपत्ति है?

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल के पास कुल आठ करोड 22 लाख रुपये की संपत्ति है. भूपेंद्र पटेल के नाम कोई जमीन नहीं है. हालांकि, पत्नी हेतलबेन के नाम 16 लाख 30 हजार की जमीन है. उनके पास नकदी दो लाख 15 हजार 450 रुपए हैं जबकि पत्नी के पास तीन लाख 52 हजार 350 रुपये हैं. इसके अलावा गुजरात के सीएम के पास करीब 25 लाख, जबकि उनकी पत्नी के पास 47 लाख 50 हजार रुपए के गहने हैं.

कमल तिवारी

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

5 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

6 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

6 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

7 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

7 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

7 hours ago