देश

Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अखिलेश ने बागियों के लिए चला ये दांव…विरोधी खामोश, भाजपा को चुनौती

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासत तेज है. दलबदल का क्रम भी लगातार जारी है. तो वहीं कुछ दलों में बागियों के स्वर भी मुखर हो रहे हैं. इसी बीच सपा प्रमुख बागियों की काट खोज लाए हैं और इससे उन्होंने भाजपा को भी कड़ी टक्कर दी है. राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि सपा की पीडीए रणनीति विरोधियों को भी खामोश करने वाली है. दरअसल सोमवार को सपा ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. तो इसी के साथ ही इस सूची में सपा ने पिछड़े और अनुसूचित जाति का भी खास ख्याल रखा है. माना जा रहा है कि अखिलेश ने अपनी इस सूची से उन बागियों और विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है जो लगातार उन पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे थे.

बता दें कि सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट मे 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें से चार पिछड़े समुदाय से हैं तो वहीं पांच अनुसूचित जाति से हैं. इसी के साथ ही अफजाल अंसारी मुस्लिम समाज से हैं तो वहीं वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं. सपा की इस सूची की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रहा है. मालूम हो कि, सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे, जिसमें से 11 पिछड़ा वर्ग के उम्मीवारों के नाम इसमें शामिल हैं तो वहीं एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को भी सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसी के साथ ही 11 ओबीसी उम्मीदवारों में से चार कुर्मी, तीन यादव, दो शाक्य, एक निषाद और एक पाल समुदाय के उम्मीदवार को मौका दिया है. इस तरह से सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पीडीए फार्मूला अपनाया है और उन विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है जो उन पर आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-UP Police Constable Exam 2024: पेपर लीक का आरोप लगाते हुए महोबा में धरने पर बैठे अभ्यर्थी, रखी ये बड़ी मांग

सूची में मौजूद हैं पीडीए के सभी तत्व

तो वहीं सपा प्रवक्ता राजपाल कश्यप ने घोषित उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा है कि ‘इस सूची में पीडीए के सभी तत्व मौजूद हैं. यह राज्यसभा चुनाव के लिये घोषित उम्मीदवारों को लेकर जतायी गयी कथित नाराजगी को शांत करने की कवायद नहीं है.’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘पार्टी की पिछली सूची में भी पीडीए के सभी तत्व शामिल हैं. अब, जो लोग (राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पसंद पर) सवाल उठा रहे हैं, उनके अपने कुछ निहित स्वार्थ हैं.’ मालूम हो कि अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन, रामजी सुमन और आलोक रंजन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसका पार्टी के कई विधायक जमकर विरोध कर रहे हैं. सहयोगी के तौर पर अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने तो इस सम्बंध में खुलकर नाराजगी जताई है और ये भी कहा है कि वह सपा के पक्ष में वोट नहीं देंगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago