देश

Lucknow: श्रवण साहू हत्याकांड मामले में IPS मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू, CBI ने की थी सिफारिश

Lucknow: बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड मामले में लखनऊ की तत्कालीन SSP मंजिल सैनी के खिलाफ CBI की सिफारिश के बाद शासन के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. इस सम्बंध में राज्यपाल की अनुमति से एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और एसपी इंटेलिजेंस संजीव त्यागी को जांच अधिकारी नामित किया गया है. मालूम हो कि श्रवण साहू को सुरक्षा नहीं दिए जाने का आरोप मंजिल सैनी पर लगा है. इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सीबीआई ने मामले में मंजिल सैनी को दोषी पाते हुए राज्य सरकार से उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की थी.

विधासभा चुनाव में बना था मुद्दा, सत्ता परिवर्तन के बाद जांच सौंपी गई थी सीबीआई को

बता दें कि बेटे के बाद पिता की हुई हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में भी ये हत्याकांड बड़ा मुद्दा बना था. भाजपा ने इस हत्याकांड को लेकर तत्कालीन सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था और इस हत्याकांड के बाद सपा की जमकर छिछालेदर हुई थी. संयोग ऐसा रहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और सपा की सरकार जाने के बाद आई भाजपा सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. इसके बाद सीबीआई, लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच के एसपी एसके खरे के निर्देश पर डिप्टी एसपी विशंभर दीक्षित ने इस पूरे मामले की जांच की थी. इसके बाद मंजिल सैनी और लखनऊ के तत्कालीन डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी ने मंजिल सैनी को लापरवाही करने का दोषी पाया था. इसी के बाद CBI ने प्रदेश सरकार से उनके खिलाफ विभागीय जांच कराने की सिफारिश की थी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को 25 बीघा जमीन देना चाहती हैं 100 साल की बुजुर्ग महिला मांगीबाई, बताई ये बड़ी वजह, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

पूछताछ के लिए रविवार को किया गया था तलब

सूत्रों के मुताबिक मंजिल सैनी को एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप ने रविवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इसी के साथ शिकायतकर्ता पक्ष को भी बयान देने के लिए बुलाया गया था. हालांकि इस सम्बंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. पूछताछ क्या हुई इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नही आई है. तो वहीं पहले सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ में मंजिल सैनी ने इस पूरे मामले को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दोषी बताया. उन्होंने इस सम्बंध में बयान देते हुए कहा था कि, पुलिस लाइन के तत्कालीन प्रतिसार निरीक्षक शिशुपाल सिंह को उन्होंने श्रवण साहू को सुरक्षा प्रदान कराने का मौखिक आदेश दिया था, लेकिन प्रतिसार निरीक्षक ने उनके आदेश का पालन नहीं किया. तो वहीं, प्रतिसार निरीक्षक ने इस सम्बंध में अपना बयान दिया था कि अधिकारी मंजिल सैनी ने उनको इस तरह का कोई आदेश दिया ही नहीं था. इसी के बाद सीबीआई ने श्रवण साहू हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और उनके बेटे के हत्यारोपित अकील समेत सात आरोपितों को दोषी ठहराया गया था.

NSG में तैनात हैं मंजिल सैनी

बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में एनएसजी में मंजिल सैनी तैनात हैं. वह वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह लखनऊ में 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक एसएसपी रहीं. इसी दौरान एक फरवरी 2017 को कारोबारी श्रवण साहू को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. इस हत्या की घटना के बाद से पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया था और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे तो वहीं इससे पहले श्रवण साहू के बेटे आयुष की हत्या भी बदमाशों ने ही की थी. बताया जा रहा है कि, अपने बेटे के बदमाशों को सजा दिलाने के लिए वह मजबूती से पैरवी कर रहे थे और इस हत्याकांड में श्रवण साहू एकमात्र गवाह भी थे. मीडिया सूत्रों की मानें तो आरोपी लगातार श्रवण साहू को पैरवी नहीं करने के लिए धमकी दे रहे थे. इस पर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पहले तो उनको सुरक्षा देने के लिए पुलिस ने आनाकानी की, लेकिन बाद में डीजीपी मुख्यालय के दखल के बाद सुरक्षा देने का आदेश किया गया, लेकिन इस आदेश को अमल में जब तक लाया जाता, उससे पहले ही श्रवण साहू को बदमाशों ने उनके घर में ही घुसकर गोलियों से भून दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू, खरीदारी के लिए कतार में लगे ग्राहक

आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट…

16 mins ago

ठेके पर शराब खरीदते वक्त ठगे गए DM साहब! लिया ये कड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

District Magistrate Bought Liquor: डीएम साहब बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्टाफ के खुद…

50 mins ago

मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

बजरंग बागड़ा ने मंदिरों की संपत्ति के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसके…

1 hour ago

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

2 hours ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

2 hours ago