देश

UP News: CM योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बोले- “प्रदेश व देश हमेशा रखेगा याद”

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के योजना भवन प्रांगण में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान वह बहुगुणा की प्रतिमा पर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सीएम ने उनको याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई. इसके लिए उनको उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में हमेशा याद रखा जाएगा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104वीं जयंती पर योजना भवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की 104 वीं पावन जयंती है. इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों की ओर से स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

सीएम ने आगे कहा कि, “हम सब जानते हैं कि 25 अप्रैल 1919 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी का जन्म आज के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जनपद के गांव में हुआ था. प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही अर्जित करने के बाद अपनी सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए उनको प्रयागराज आना पड़ा था. उच्च शिक्षा के दौरान ही उन्होंने देश की आजादी में सक्रिय भागीदारी निभाई.”

भारत छोड़ो आंदोलन में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “1942 में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान और उसके उपरांत भी देश की आजादी के लिए विभिन्न आंदोलनों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उनका विजन बहुत स्पष्ट था. आज के इस अवसर पर एक बार फिर से आज उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी को प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

प्रयागराज को मानते थे अपना घर

सूत्रों के मुताबिक, पौढ़ी में जन्मे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्म पौढ़ी गढ़वाल के गांव बुधाणी में 25 अप्रैल 1919 को हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल व उसके आगे की पढ़ाई डीएवी कालेज देहरादून से हुई. तो वहीं बीए की परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1946 में उत्तीर्ण की. कहा जाता है कि प्रयागराज को वह अपना घर मानते थे. इसीलिए वह हमेशा के लिए यहीं के हो के रह गए. प्रयागराज के मंझनपुर से 1957, सिराथू से 1962 और बारा से 1967 और 1974 में विधायक बने.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के अंतिम चरण में 16847 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, 4 और 11 को होगा मतदान, 13 मई को आएंगे नतीजे

उनका राजनीतिक जीवन 1942 से शुरू हो गया था. पढ़ाई करने के दौरान ही वह जेल भी गए. वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य और सेक्रेट्री जनरल रहे थे. 1971 में हेमवती नंदन बहुगुणा पहली बार सांसद बने. इसके बाद 8 नवंबर 1973 को वह यूपी के मुख्यमंत्री बने. उनका जन्म जरूर गढवाल में हुआ, लेकिन वह प्रयागराज को ही अपना घर मानते थे और इसीलिए राजनीतिक जीवन भी उन्होंने यहीं से शुरू किया. यहां तक कि वह अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही कराना चाहते थे. बताया जाता है कि 1984 में संसदीय चुनाव में अमिताभ बच्चन से हारने के बाद काफी आहत हुए थे. उसके बाद से सक्रिय राजनीति उन्होंने छोड़ दी थी और राज्यसभा में जाने का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Amrit Bharat Train का वर्जन 2.0 लॉन्च, 1800 यात्रियों की है क्षमता, 130 की रफ्तार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…

2 hours ago

Maha Kumbh: कुंभ में शंकर महादेवन, कैलाश खेर जैसे देश के कई दिग्गज कलाकार करेंगे परफॉर्म

Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …

2 hours ago

CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने वाले मामले में सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को दिया जवाब, रिपोर्ट पेश करने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा

सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…

2 hours ago

AAP के पूर्व पाषर्द ताहिर हुसैन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए Delhi High Court से मांगी अंतरिम जमानत

Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…

3 hours ago

Trump Porn Star Case: डोनाल्ड ट्रंप बिना शर्त बरी, जेल या जुर्माने की नहीं मिली सजा, 20 जनवरी को लेंगे शपथ

गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…

3 hours ago

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: महाकुंभ को लेकर VHP प्रवक्ता साध्वी सरस्वती ने कहा, ये आधुनिक भारत की सबसे बड़ी तस्वीर

Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…

4 hours ago