Mathura Holi: गोकुल के रमणरेती स्थित गुरुशरणानंद जी महाराज के आश्रम में हर साल होने वाली पारंपरिक होली का आयोजन इस बार भी बड़े स्तर पर किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कान्हा के भक्तों ने फूलों की होली के साथ-साथ टेसू के फूलों के रंग से भी होली खेली. इस दौरान भक्त कान्हा के जयकार लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. गुरु शरणानंद जी महाराज का मथुरा में गोकुल के नजदीक ‘श्रीउदासीन कार्ष्णि आश्रम में संतों ने भगवान और भक्तों के साथ होली खेली. इस आश्रम में हर साल होली का आयोजन किया जाता है और इस दौरान यहाँ खेली जाने वाली फूल होली इस आयोजन की विशेषता होती है.
इस साल भी रंग-बिरंगे फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस बार की होली में सूखे फूलों के अलावा गुलाल और टेसू के फूलों से बने रंग का इस्तेमाल किया गया था जो काफी विशेष रहा. टेसू से बने इन प्राकृतिक रंगों की खासियत यह है कि इनसे शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है. वार्षिकोत्सव में राधा-कृष्ण की रासलीला के समय हुए होली के रसिया गायन से यहाँ मौजूद भक्त पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आये और पंडाल में बैठे-बैठे ही दोनों हाथों से ताली बजा कर होली के रसिया गीत गाने लगे. पूरे पंडाल का माहौल कृष्णमय हो गया. हर कोई राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ होली खेलने के लिए आतुर दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें-Lok sabha election 2024: सपा-कांग्रेस का माथा ठनकाएगा बसपा का गणित…जानें क्या बने समीकरण
सभी ये मौका पाकर खुद को बेहद आनंदित महसूस कर रहे थे. फूल होली से पहले यहाँ राधा-कृष्ण और सखियों की रासलीलाओं का मंचन किया गया. फूलों की इस खास होली में न केवल देश बल्कि विदेश से भी लोग पहुंचे थे. यहाँ पर होने वाली रास लीला में गाये जाने वाले होली के रसिया गीतो पर भी लोग नाचते-झूमते दिखाई दे रहे थे. बता दें कि इस होली में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि साधू संत भी आनंद उठाने के लिए पहुंचते है और पिचकारियों से एक दूसरे पर खूब रंग डालते हुए होली खेलते हैं. गोकुल के रमणरेती आश्रम में हुई इस अलौकिक होली में संतों ने भक्तों और भगवान के साथ जमकर होली खेली. बता दें कि ब्रज में होली नहीं होरा मनाया जाता है.
इनपुट-अमित भार्गव
-भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के सुकमा और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 10 नक्सलियों…
सिसोदिया ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत की शर्तों में ढील…
India Canada Relation: कनाडा की सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर…
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कई दिनों तक 'गंभीर' और 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहने के…
Border Gavaskar Trophy: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत…
Accidents on Highways: सड़क नियम और क़ानून को सख़्ती से लागू करने की ज़िम्मेदारी केवल…