रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान आज शुक्रवार से शुरू हो गया है. वहीं इस चुनाव उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से अपने पद पर बने रहेंगे. बता दें कि यह चुनाव स्वतंत्र मीडिया और प्रतिष्ठित अधिकार समूहों का क्रूरता से दमन, पुतिन को राजनीतिक व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण देने और यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को के युद्ध के तीसरे वर्ष में प्रवेश करने की पृष्ठभूमि में हो रहा है.
पुतिन का जीतना तय
मतदान देश के 11 ‘टाइम जोन’ (समय क्षेत्र) के साथ ही यूक्रेन के अवैध रूप से कब्जाए क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर शुक्रवार से रविवार तक चलेगा. इस चुनाव में पुतिन (71) का जीतना लगभग तय है क्योंकि उन्हें चुनौती देने वाला कोई उम्मीदवार नहीं है. उनके राजनीतिक विरोधी या तो जेल में हैं या विदेश में निर्वासित हैं और उनमें से सबसे उग्र विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की हाल में एक दूरस्थ क्षेत्र में मौत हो गयी. नवलनी की मौत पर र चुनाव में खड़े तीन अन्य उम्मीदवार क्रेमलिन की विचारधारा पर चलने वाले सांकेतिक विपक्षी दलों के कम चर्चा में रहने वाले प्रत्याशी हैं. यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने उन यूक्रेनी क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए रूस की निंदा की है जिन पर मॉस्को की सेनाओं ने कब्जा कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: ‘नया भारत विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर’: मॉरीशस में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
विदेशों में भी होगा मतदान
यह पहली बार है कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव तीन दिनों में कराए जाएंगे. रूस में 94,000 से अधिक मतदान केंद्र सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) से रात 8 बजे (स्थानीय समय) तक खुले रहेंगे. वहीं इन चुनावों के लिए देश से बाहर भी वोट डाले जा रहे हैं. विदेश में कई जगहों को छोड़कर, मतदान औपचारिक रूप से 17 मार्च को रात 9 बजे (स्थानीय समय) पर समाप्त हो जाएगा. वोट की सटीक समय-सीमा हर देश में अलग-अलग होगी. थाईलैंड पहला देश होगा जहां फुकेत में रूसी महावाणिज्य दूतावास में मतदान केंद्र खुलेंगे.
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…