बीजेपी के विजयी रथ को 2024 के आम चुनाव में रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटे हुए हैं. नीतीश कुमार पूरे देश में घूम-घूमकर नेताओं का समर्थन जुटा रहे हैं. जिसमें उत्तर से लेकर दक्षिण के राज्य शामिल हैं. जहां पिछले दिनों नीतीश कुमार ने पहुंचकर नेताओं से पटना में 23 जून को होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की. विपक्षी एकता को इस रैली से कितना बल मिलेगा ये फिलहाल आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इस विपक्षी एकता में शामिल होने से बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ इनकार कर दिया है.
बसपा के बिहार प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने पहले ही बता दिया था कि इस विपक्षी एकता का हिस्सा नहीं बनेंगे. अनिल सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी देश के पांच राज्यों में चुनाव लड़ती है, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. इसके अलावा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लडे़गी.
यह भी पढ़ें- Amit Shah: “भविष्य में एक तमिल को देश का PM बनाया जा सकता है, पहले भी हमने दो बार गंवाया”, तमिलनाडु में बोले अमित शाह
अनिल सिंह ये भी कहा कि उनकी पार्टी दलितों के मान-सम्मान और उत्थान की बात करती है. दलितों के बारे में सोचती है. इसलिए देश का प्रधानमंत्री दलित होना चाहिए, जो मायावती से बेहतर कोई नहीं है. बसपा प्रभारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में सभी पार्टियां पीएम पद के लिए अपने-अपने चेहरे को आगे कर रही हैं. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है, देश को क्या संभालेंगे.
वहीं विपक्षी एकता की बात करने वाले नीतीश कुमार मायावती के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भी रैली में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा है. ऐसे में विपक्षी एकता को लेकर अभी से दरार सामने आ रही है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…
रुद्राक्ष वाले बाबा गीतानंद गिरी ने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म के लिए तपस्या हमारा…
Farhan Akhtar Film: बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार फरहान अख्तर तीन साल से…
ट्राई के नेतृत्व में इन संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप सभी प्रमुख पीई ने अब एक्सेस…
सर्दियों की ठंडी धूप सभी को सुहानी लगती है. अक्सर लोग ठंड से बचने के…
टैंकर की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए…