Delhi MCD Results: दिल्ली MCD चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के साथ जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही बीजेपी का MCD में 15 सालों का राज खत्म हो गया. आप ने 134 सीटें जीतीं तो वहीं बीजेपी ने 106 सीतों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही कांग्रेस के खाते में भी 9 सीटें गई और निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में तीन सीट गई. लेकिन इन चुनावों में खास बात ये रही कि लोकसभा सीटों के वाडों पर आप पार्टी ने अच्छा किया है. जबकि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.
लेकिन नगर निगम के चुनाव में आप ने यहां भी अपनी झाडू चलाई है. हम दिल्ली की लोकसभा सीटों पर सभी वार्डों के बारे बताएंगे कि किस पार्टी के पार्षदों ने कितने वार्डों पर जीत दर्ज की है.
बता दें कि साउथ दिल्ली सीट से रमेश विधूड़ी सांसद हैं और बीजेपी को यहां से करारी हार मिली है. इस लोकसभा सीट पर कुल 33 वार्ड हैं और इसमें 23 सीटों पर आप ने अपना कब्जा कर लिया है. जबकि बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली है. इसके साथ ही कांग्रेस ने यहां 1 सीट पर कब्जा कर लिया है.
2019 के लोकसभा पर ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर ने बाजी मारी थी और गौतम गंभीर के क्षेत्र में कुल 36 वार्ड है. जिसमें बीजेपी को 22 सीटें मिली तो आप ने 11 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि इस क्षेत्र में कांग्रेस ने भी 3 सीट पर जीत हासिल की हैं.
नार्थ ईस्ट दिल्ली की सीट पर लोकसभा चुनाव पर मनोज तिवारी ने जीत हासिल की थी. यहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. इस सीट पर कुल 41 वार्ड है. जिसमें 18 पर बीजेपी को जीत मिली है तो आप ने 17 सीटों पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस के खाते में 4 सीट गई हैं.
नोर्थ दिल्ली से मीनाक्षी लेखी सासंद हैं और इसी सीट पर बीजेपी का सबसे बुरा हाल है. इस पर कुल 25 वार्ड है जिसमें आप पार्टी ने 20 वार्डों को अपने नाम किया है. जबकि मात्र 5 सीट बीजेपी के पाले में गई हैं.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypolls: नतीजों से पहले EVM की दिन-रात पहरेदारी कर रहे समाजवादी कार्यकर्ता, वोटों की गिनती कल
नार्थ वेस्ट दिल्ली के कुल 43 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. यहां भी आप की झाड़ू चली है. 43 सीटों में से कुल 26 सीटों पर आप ने जीत दर्ज की जबकि 14 सीटों पर बीजेपी जीती है.
नार्थ दिल्ली से आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन विधायक हैं. नगर निगम चुनावों से ठीक पहले सत्येंद्र जैन के कई वीडियो वायरल हुए थे. जिसका असर शायद यहां चुनावों पर पड़ा है. यहां बीजेपी ने तीनों सीटें जीत ली हैं.
डॉ. हर्षवर्धन के चांदनी चौक इलाके में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां कुल 30 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 16 पर बीजेपी को जीत मिली है तो 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…