देश

Kanpur News: नाइजीरिया से छूटकर एक साल बाद घर लौटे मर्चेंट नेवी अफसर रोशन अरोड़ा, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, परिवार ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर नाइजीरिया में कैद से छूटकर करीब एक साल बाद घर लौटे मर्चेंट नेवी अधिकारी रोशन अरोड़ा का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया है. रोशन के आने पर परिवार व पड़ोसियों ने उनको फूल-माला के साथ पगड़ी पहनाई. वहीं रोशन अरोड़ा अपनी मां से लिपट पड़े. रोशन की वापसी के बाद परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है साथ ही कहा है, “मोदी है तो मुमकिन है.”

कानपुर के गोविंदनगर लेबर कॉलोनी में रहने वाले मर्चेंट नेवी के अधिकारी और जहाज ‘MT हीरोइक इदुन’ के चालक दल के सदस्य रोशन अरोड़ा को गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था. वह नार्वे ओएसएम मैरी टाइम की शिपिंग कंपनी में अधिकारी हैं. बेटे के एक साल बाद घर लौटने पर परिजनों के साथ ही पड़ोसी भी खूब खुश दिखे और रोशन का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि रोशन के आने की खबर के बाद ही घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजने लगे थे और पड़ोसियों के साथ ही रिश्तेदार भी एकत्र होने लगे थे. जैसे ही रोशन घर के पास पहुंचे, लोगों ने उनको कंधे पर उठा लिया और फिर फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर घर तक ले गए. इस जोरदार स्वागत के बाद रोशन अपनी मां के गले लगे, तो मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए.

ये भी पढ़ें- Gonda: ओवैसी और कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बोले- ” इन लोगों के चरित्र के बारे में देश की महान जनता ठीक से जानती है”

परिवार ने कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है’

रोशन के घर लौटने के बाद आंखों में खुशी के आंसू लिए रोशन के माता-पिता व बहन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. परिजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही मेरा बेटा वापस घर लौट सका है.

रोशन के परिजनों ने बांटा दर्द

रोशन के परिजनों ने मीडिया को बताया कि शिप को पहले नाइजीरिया नेवी ने जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन बाद में आगे जाने पर गिनी ने पकड़ लिया था. 3 महीने तक रोशन के साथ ही अन्य क्रू मेंबर भी गिनी में रहे.  रोशन के परिजनों ने ये भी बताया कि नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया था. वहीं रोशन ने बताया कि कंपनी के जुर्माना भरने के बाद शिप को नाइजीरिया के हवाले कर दिया गया. इसके बाद शिप और क्रू मेंबर नाइजीरिया के कब्जे में रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

25 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago