देश

Kanpur News: नाइजीरिया से छूटकर एक साल बाद घर लौटे मर्चेंट नेवी अफसर रोशन अरोड़ा, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, परिवार ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर नाइजीरिया में कैद से छूटकर करीब एक साल बाद घर लौटे मर्चेंट नेवी अधिकारी रोशन अरोड़ा का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया है. रोशन के आने पर परिवार व पड़ोसियों ने उनको फूल-माला के साथ पगड़ी पहनाई. वहीं रोशन अरोड़ा अपनी मां से लिपट पड़े. रोशन की वापसी के बाद परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है साथ ही कहा है, “मोदी है तो मुमकिन है.”

कानपुर के गोविंदनगर लेबर कॉलोनी में रहने वाले मर्चेंट नेवी के अधिकारी और जहाज ‘MT हीरोइक इदुन’ के चालक दल के सदस्य रोशन अरोड़ा को गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था. वह नार्वे ओएसएम मैरी टाइम की शिपिंग कंपनी में अधिकारी हैं. बेटे के एक साल बाद घर लौटने पर परिजनों के साथ ही पड़ोसी भी खूब खुश दिखे और रोशन का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि रोशन के आने की खबर के बाद ही घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजने लगे थे और पड़ोसियों के साथ ही रिश्तेदार भी एकत्र होने लगे थे. जैसे ही रोशन घर के पास पहुंचे, लोगों ने उनको कंधे पर उठा लिया और फिर फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर घर तक ले गए. इस जोरदार स्वागत के बाद रोशन अपनी मां के गले लगे, तो मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए.

ये भी पढ़ें- Gonda: ओवैसी और कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बोले- ” इन लोगों के चरित्र के बारे में देश की महान जनता ठीक से जानती है”

परिवार ने कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है’

रोशन के घर लौटने के बाद आंखों में खुशी के आंसू लिए रोशन के माता-पिता व बहन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. परिजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही मेरा बेटा वापस घर लौट सका है.

रोशन के परिजनों ने बांटा दर्द

रोशन के परिजनों ने मीडिया को बताया कि शिप को पहले नाइजीरिया नेवी ने जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन बाद में आगे जाने पर गिनी ने पकड़ लिया था. 3 महीने तक रोशन के साथ ही अन्य क्रू मेंबर भी गिनी में रहे.  रोशन के परिजनों ने ये भी बताया कि नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया था. वहीं रोशन ने बताया कि कंपनी के जुर्माना भरने के बाद शिप को नाइजीरिया के हवाले कर दिया गया. इसके बाद शिप और क्रू मेंबर नाइजीरिया के कब्जे में रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

WiFi Services On Flights: अब फ्लाइट में चला सकेंगे इंटरनेट, केंद्र सरकार ने बदली गाइडलाइंस

आसमान में इंटरनेट की सुविधा का लुत्फ लेने के लिए हवाई यात्रियों को फ्लाइट के…

1 hour ago

Bihar Kokila Sharda Sinha: पटना में होगा शारदा का अंतिम संस्कार, बेटे ने कहा- मां हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी

शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…

3 hours ago

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

9 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

11 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

12 hours ago