देश

MP Election Results 2023: लाडली बहनों से मिला प्यार और हिन्दुत्व की तेज धार, मध्य प्रदेश में क्या रहे बीजेपी की प्रचंड जीत के ‘X’ फेक्टर

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद जारी काउंटिंग में रुझानों में बीजेपी को बढ़त के साथ ही बहुमत मिलता नजर आ रहा है. यह संकेत हैं कि बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश प्रचंड जीत की ओर बढ़ गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे मध्य प्रदेश के बच्चों के मामा के तौर एक बार फिर विजेता साबित हुए हैं. जिन शिवराज को लेकर दावे थे कि वे अब हार जाएंगे, उनके लिए रुझान दोगुनी बढ़त दिखा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान का यह कमबैक बीजेपी के लिए सबसे बड़ी सक्सेस साबित किया है.

रुझानों की बात करें तो बीजेपी करीब 158 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस केवल 69 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. ये रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी मध्य प्रदेश में एक प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. इस जीत में सबसे बड़े हीरो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. उनकी योजनाओं और गारंटियों को जनता ने समर्थन दिया, नतीजा ये की कांग्रेस औंधे मुंह गिरी है.

क्या बोले राजनीतिक विश्लेषक

मध्य प्रदेश को लेकर राजनीतिक विश्लेषक कहना है कि शिवराज की वापसी में उनकी बहुप्रचारित और घर-घर पहुंच चुकी स्कीम लाडली बहना योजना को प्राइम फैक्टर मान रहे हैं. इस योजना ने शिवराज की राजनीतिक किस्मत बदल कर रख दी है. प्रदेश की बेटियों का खुद को मामा कहने वाले शिवराज लंबे समय से मध्य प्रदेश में महिलाओं के बीच लोकप्रिय रहे हैं.

महिलाओं के बीच बीजेपी की पहुंच

सीएम शिवराज ने न सिर्फ अपने इस स्कीम को प्रचारित किया बल्कि अपने पुराने रिकॉर्ड का भी हवाला दिया और अपने 18 साल के गवर्नेंस की दुहाई दी. इस दौरान शिवराज ने गांव की बेटी और लाडली लक्ष्मी योजना का हवाला दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कल्याणकारी घोषणाओं की बाढ़ लगा दी. उन्होंने राज्य के 30 लाख जूनियर स्तर के कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्ते में वृद्धि की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी तोहफा दिया और उनका वेतन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 13,000 रुपये किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने रोजगार सहायकों का मानदेय दोगुना (9,000 रुपये से 18,000 रुपये) करने और जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और उपसरपंच और पंच जैसे नेताओं का मानदेय तीन गुना करने का भी वादा किया था, जिसका फायदा बीजेपी को सीधा मिलता दिख रहा है.

खूब चला हिंदुत्व का कार्ड

मध्य प्रदेश में हिंदुत्व का फैक्टर भी खूब चला है. यही वजह है कि कथित सेकुलर कांग्रेस को भी एमपी में सॉफ्ट हिन्दुत्व के सहारे चलना पड़ा लेकिन मतदाताओं को जब चुनने की जरूरत हुई तो उन्होंने बीजेपी के ब्रांड वाले हिन्दुत्व को चुना. शिवराज सिंह चौहान राज्य में मंदिरों की तस्वीर बदल कर उन्हें आध्यात्मिकता के साथ साथ आधुनिकता का कलेवर देने में लगे हैं. केंद्र की बीजेपी भी इसी नीति पर चल रही है. उज्जैन कॉरिडोर इसी का उदाहरण है.

इतना ही नहीं, शिवराज ने राज्य के चार मंदिरों- सलकनपुर में देवीलोक, ओरछा में रामलोक, सागर में रविदास स्मार्क और चित्रकूट में दिव्य वनवासी लोक के विस्तार और स्थापना के लिए 358 करोड़ रुपये का बजट दिया है. शिवराज ने उत्तर प्रदेश की तरह अपने यहां भी बुलडोजर ब्रांड की राजनीति का इस्तेमाल किया. उज्जैन में शोभायात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों के घर बुलडोजर चले. उज्जैन में ही बच्ची के साथ रेप के आरोपी का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

2 hours ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

2 hours ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

4 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

4 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

4 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

4 hours ago