देश

Murshidabad Hindu Migration: पलायन के 24 घंटे बाद अब पीड़ितों की हो रही वापसी, इलाके में कैंप कर रहे पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर

पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में हालिया सांप्रदायिक अशांति के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. हिंसा और भय के माहौल में कई लोग अपने घरों को छोड़कर पड़ोसी जिला मालदा में शरण लेने को मजबूर हो गए थे. अब जब हालात में सुधार देखा जा रहा है, तो ये विस्थापित लोग पुलिस की निगरानी में अपने घरों को लौटने लगे हैं.

बंगाल पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) जावेद शमीम ने जानकारी दी कि पुलिस की मदद से लोगों को सुरक्षित उनके गांवों में वापस लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के कई गांवों में पहले ही लोगों की वापसी हो चुकी है. अन्य लोग भी लौट रहे हैं और पुलिस पूरी सतर्कता से इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही है.

शनिवार के बाद से कोई नई हिंसा नहीं

ADG जावेद शमीम ने बताया कि शनिवार के बाद से मुर्शिदाबाद में कोई नई हिंसक घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा, “हम उन सभी लोगों को घर वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो अशांति के दौरान विस्थापित हुए थे.”

अफवाहें बनीं चुनौती

हालांकि पिछले 36 घंटों में हालात शांतिपूर्ण रहे हैं, लेकिन एडीजी के अनुसार, अफवाहें अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरें शांति बहाल करने के प्रयासों में बाधा डाल रही हैं. इसलिए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी गलत सूचना साझा न करें.

वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हालात की निगरानी

बंगाल पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें राज्य के डीजीपी भी शामिल हैं, खुद मुर्शिदाबाद में कैंप कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब तक की कार्रवाई में 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

शांति के लिए संयुक्त प्रयास

शांति बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बल भी मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में तैनात किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेटिंग बढ़ा दी गई है और नियमित रूप से रूट मार्च भी किए जा रहे हैं. अधिकारी समुदायों के बीच विश्वास बहाली और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं.

सामान्य स्थिति की ओर बढ़ते कदम

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे मुर्शिदाबाद और जंगीपुर क्षेत्र में हालात जल्द ही पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है. शांति, सद्भाव और आपसी विश्वास की बहाली के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें: Tiger Triumph 2025: भारत-अमेरिका मानवीय राहत अभ्यास आंध्र प्रदेश में हुआ समाप्त

-भारत एक्सप्रेस

Aarika Singh

Recent Posts

सीमावर्ती राज्यों में Civil Defence को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, BharatExpress पर देखें वीडियो

गृह मंत्रालय में कल देर रात अहम बैठक हुई. गृह सचिव ने राज्यों के प्रधान…

4 hours ago

बड़ी कामयाबी: NIA ने 2016 के नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी दबोचा

Khalistani Terrorism: एनआईए ने 2016 नाभा जेल ब्रेक केस में फरार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह…

5 hours ago

एस आर एन अस्पताल में थीं सभी सुविधाएं…तो मरीज का इलाज निजी नर्सिंग होम में क्यों: हाईकोर्ट

Medical Negligence: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SRN अस्पताल की हालत की जांच के लिए दो न्यायमित्र…

6 hours ago

हरियाणा का ‘मनोहर मॉडल’ बना सामाजिक समानता की मिसाल, ‘नो पर्ची-नो खर्ची’ से दलित युवाओं को मिला न्याय: सुदेश कटारिया

सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा का विकास मॉडल केवल आधुनिकता नहीं बल्कि सामाजिक समानता…

7 hours ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराया PAK अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया, सीजफायर का फैसला PM मोदी अपनी शर्तों पर किया: जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के…

7 hours ago