देश

PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी; काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, देखें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Varanasi Visit: लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और किसानों को बड़ा तोहफा देने के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर काशी में तैयारी पूरी कर ली गई है. आरती स्थल को सजाने के लिए उत्तराखंड और कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Manipur Violence: “मणिपुर में अब न हो कोई हिंसा…” गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कही ये बात

मंगलवार की शाम चार बजे पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे. इस मौके पर वह सबसे पहले किसानों से संवाद करेंगे. साथ ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि इसके तहत देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये दिए जाने हैं. इसके बाद शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे और फिर रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे.

इस तरह है 19 जून का कार्यक्रम

पीएम मोदी 19 जून को सुबह 9:45 बजे बिहार में नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे. सुबह 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे. समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग हिस्सा लेंगे. नालंदा के नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं जिसमें 1,900 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं.

पीएम मोदी की होगी ये पांचवीं गंगा आरती

विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में पीएम मोदी मंगलवार को पांचवीं बार शामिल होंगे. वह यहां 55 मिनट तक ठहरेंगे. 15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे. वहीं, 40 मिनट तक आरती देखेंगे. इस दौरान जाने-माने ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमौलि उपाध्याय और नौ अर्चक पूजा करवाएंगे. 18 कन्याएं ऋद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद होंगी. बता दें कि घाट को 10 क्विंटल फूलों से घाट को सजाए जाने को लेकर तैयारी तेज गति से आगे बढ़ रही है. घाटों को दीपों से भी सजाया जाएगा.

इन फूलों से सजेगा आरती स्थल

दशाश्वमेधघाट के आरती स्थल को बेला, सूरजमुखी, गेंदा रजनीगंधा के फूलों से सजाया जाएगा. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मीडिया को बताया कि फूल उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से मंगाए गए हैं. वह बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी पांचवीं बार आरती में शामिल होंगे. गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाएगा और रुद्राक्ष का माला, प्रसाद के रूप में लाल पेड़ा भेंट किए जाएंगे. प्रतीक चिह्न में मां गंगा, आरती का प्रतीक फोटो और पीएम का चित्र भी होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

T20 World Cup 2024, Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विस्फोटक मुकाबला, क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 का बदला ले पाएगी!

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हो सकती है. इस…

29 mins ago

Archana Makwana Yoga: स्वर्ण मंदिर के सामने योग करने से इस लड़की पर आई आफत, पुलिस ने भेजा नोटिस

योगा गर्ल अर्चना मकवाना ने कहा कि मैं अभी किसी मीडिया चैनल को कोई इंटरव्यू…

30 mins ago

Professor Muchkund Dubey: पूर्व विदेश सचिव और शिक्षाविद प्रोफेसर मुचकुंद दुबे नहीं रहे, 90 वर्ष की आयु में निधन

Professor Muchkund Dubey passed away: प्रोफेसर मुचकुंद दुबे एक प्रतिष्ठित राजनयिक और विद्वान थे. उनका…

52 mins ago

T20 World Cup 2024, Semi Final 1: साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचेना चाहेगा अफगानिस्तान, दोनों टीमों में होगी कांटे की टक्कर

टी20 विश्‍व कप में गुरुवार सुबह पहले सेमीफाइनल में एक ओर साउथ अफ्रीका है जो…

2 hours ago

कौन हैं PM मोदी से मिलने पहुंचीं ये दो बच्चियां? दफ्तर में सुनाई कविता | VIDEO

आज संसद सत्र के समय पीएम मोदी को सुखद आश्चर्य हुआ, जब हरियाणा के राज्यपाल…

2 hours ago