देश

Holi: लखनऊ के नवाबों को भी खूब पसंद थी होली, जानें कैसे खेलते थे और किन रंगों का करते थे इस्तेमाल

Holi: होली हो और लखनऊ के नवाबों के होली खेलने का जिक्र न हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है. आखिर होली का ये रंग ही तो है, जो गंगा-जमुनी तहजीब को एक सूत्र में पिरोने का काम हमेशा से करता आ रहा है. भारत पर भले ही किसी का भी शासन रहा हो पर होली का रंग कभी भी फीका नहीं पड़ा. यही वजह रही कि अवध के नवाबों से लेकर अंग्रेज तक जब तक भारत में रहे, तब तक होली के रंग में डूबे ही नजर आए. तो आइए देखते हैं कि लखनऊ के नवाब किस तरह होली मनाते थे और किन रंगों से होली खेलते थे.

पांच लाख की खेलते थे होली

इतिहास के पन्ने अगर पलटें तो मालूम होता है कि नवाब आसफुद्दौला 1775 से लेकर 1797 तक अवध के नवाब रहे. बताया जाता है कि नवाब आसफुद्दौला को होली खेलने का बहुत शौक था.‌ उन्होंने 22 साल शासन किया और हर साल पांच लाख रुपये से होली खेलते थे और जश्न मनाते थे. अवध के छठे नवाब सआदत अली खान ने भी खूब होली खेली है. लेकिन एक सवाल जो हर किसी के अंदर सवाल पैदा करता है कि आखिर लखनऊ के नवाब किन रंगों से होली खेलते थे.

पढ़ें ये भी- Vrindavan Holi: राधे-राधे की धुन में झूमे विदेशी, जमकर खेली फूलों की होली, वीडियो वायरल

जानें क्या कहते हैं इतिहासकार

इस सम्बंध में इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने मीडिया को जानकारी दी कि उस दौर में अलग-अलग फूलों से होली के रंगों को तैयार किया जाता था. खासतौर पर टेसू के फूल जिसे पलाश कहते हैं, इससे रंग तैयार किए जाते थे. सबसे पहले इन फूलों को पानी में भिगो देते थे. फिर इन्हें उबालकर धूप में सुखाकर और पीसकर रंग तैयार किया जाता था. इससे जो रंग तैयार होता था. वह थोड़ा पीला और नारंगी होता था. कहते हैं कि राधा-कृष्ण भी टेसू के फूलों से ही रंग बनाकर होली खेलते थे. इसके अलावा गेंदे के फूल से भी पीला रंग तैयार होता था. यही नहीं कुछ लोग चुकंदर और पालक का भी इस्तेमाल रंग बनाने में करते थे.

आज भी पुराने लखनऊ में खेली जाती है फूलों की होली

जानकार बताते हैं कि आज भी पुराने लखनऊ में नवाबों की उसी परम्परा को निभाया जाता है और यहां हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर फूलों के रंग से बने रंग की होली खेलते हैं. बताया जाता है कि सबसे पहले अलग-अलग फूलों को लेकर इन्हें धोया जाता है. फिर धीमी आंच पर उबाला जाता है. फिर धूप में सुखाकर इन्हें पीस लिया जाता है और पीसकर इनसे रंग तैयार किया जाता है. हालांकि मेहनत और वक्त दोनों ही अधिक लगने की वजह से अब लोग फूलों से रंग कम ही तैयार करते हैं, लेकिन मार्केट में भी अब हर्बल रंग आ गए हैं, तो उनकी ही इस्तेमाल कर लिया जाता है, लेकिन कुछ भी हो चाहे शगुन के तौर पर ही हो, लेकिन पुराने लखनऊ में अभी भी फूलों से बने रंग से ही होली खेली जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago