Categories: देश

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे नायब सिंह सैनी, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई. पंचकूला में आयोजित विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधायक दल की बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे. गुरुवार को 11 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई. इस घोषणा के बाद, सीएम सैनी ने खड़े होकर हाथ जोड़कर सभी विधायकों का धन्यवाद किया. सीएम सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में है.

आपको बताते चलें, इस साल मार्च में मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया था. वह 17 अक्टूबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नायब सैनी ने अभी हाल ही मैं अपने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में कहा था, “हरियाणा प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और हरियाणा के दो करोड़ 80 लाख लोगों में उत्साह और जोश का माहौल है. राज्य में भाजपा तीसरी बार लगातार पूर्ण बहुमत के साथ आई है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिल चुका है. साथ ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी समारोह में आ रहा है.”

हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के लिए वोटिंग हुई थी और 8 अक्टूबर को मतगणना हुई थी. चुनाव परिणाम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसने 90 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM आतिशी की बड़ी घोषणा, कहा- कच्ची कॉलोनी में रहने वालों को बिना NOC के मिलेगा बिजली कनेक्शन

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

MUDA घोटाला: प्राधिकरण के अध्यक्ष और सिद्दारमैया के विश्वासपात्र मैरीगौड़ा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) की ओर से जमीन आवंटन में कथित अनियमितताओं के आरोपों…

19 mins ago

सीएम योगी और राजनाथ समेत इन 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

जिन वीआईपी नेताओं की सुरक्षा में NSG कमांडो तैनात हैं, उनकी सुरक्षा का जिम्मा अब…

52 mins ago

बिहार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट ने DDA को फटकार: अवैध पेड़ कटाई मामले में उपराज्यपाल को जवाबदेह ठहराया, 22 अक्टूबर तक हलफनामा मांगा

कोर्ट ने डीडीए के अध्यक्ष से पूछा है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए दक्षिण रिज…

2 hours ago

5000 करोड़ के ड्रग्स मामले में 5 आरोपी पुलिस रिमांड पर, अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े तार

गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि वे यह ड्रग्स दिल्ली एनसीआर से जुड़ी एक फार्मा…

2 hours ago