Lucknow: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे डॉ. दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने को लेकर कहा कि मोदी सरकार के नौ साल आजाद भारत की विकास विकास यात्रा में नौ रत्नों के समान हैं. दिनेश शर्मा संगठन द्वारा चलाए जा रहे 30 मई से 30 जून तक संपर्क महा अभियान के अंतर्गत बंगाल प्रदेश की बीरभूम, मथुरापुर, जयनगर, डायमंड हार्वर लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए रवाना होने से पहले ये बातें कही.
उन्होंने आगे कहा कि, नौ वर्ष का यह समय बेशकीमती रहा है जिसमें भारत ने नए आयाम स्थापित किए है. इन वर्षों को 3डी से परिभाषित किया जा सकता है. जिसमें पहला डी डेवलेपमेन्ट , दूसरा डी डिलीवरी और तीसरा डी डिस्टिंक्शन है. इन सालों में विकास की सुगंध देश के कोने कोने तक पहुंची है. देश में अवस्थापना सुविधाओं का जबरदस्त विकास हुआ है. आज देश इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में विकसित देशों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. जनता तक जनधन योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना जैसी सरकारी योजनाओं की फूलप्रूफ डिलीवरी हुई है. इनमे एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में नहीं होगी रैली, सामने आई बड़ी वजह
डॉ. दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि, नए भारत में हुए विकास ने देश को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर एक अलग तरह की विशिष्टता प्रदान की है. आज दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रही है. इस सबके पीछे एक चौथा डी भी है जिसका अर्थ डिवोशन है और यह डिवोशन देश सेवा व जनता की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है जिसके कारण आज ऑस्ट्रेलिया जैसे देश का प्रधानमंत्री भी पीएम मोदी को बॉस कहता है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पहली बार ऐसी सरकार दी है जिसने जनता की हर परेशानी का निराकरण कर उसे बेहतर जीवन प्रदान किया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, भारत की प्रगति का डंका दुनिया में बज रहा है, जिस देश में कभी सुई भी न बनती हो वह आज रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चला है. स्टार्टअप जैसी योजनाओं ने नवाचार के साथ उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया है. इन वर्षो में भारत की संस्कृति को सहेजने का काम बखूबी हुआ है. आज यही संस्कृति एक बार फिर बाहर की धरती पर हमारी पहचान बन रही है. कुल मिलाकर मोदी सरकार के नौ साल भारत की तस्वीर और तकदीर को बदलने वाले रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान की तैयारियां पूरी हो गई हैं, अखाड़ों के साधु-संन्यासी मकर…
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में सिंधु नदी के पास 32.6 मीट्रिक टन…
महाकुम्भ पर्व विश्वबन्धुत्व की भावना के साथ जीवन के नैतिक मूल्यों तथा आदर्शों के रक्षण…
प्रयागराज रेल मण्डल ने पहले से की गई तैयारियों के कारण श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कतों…
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के…
महाकुम्भ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान के दिन सोमवार को संगम तट…