रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को मुंबई में बड़े धूमधाम से शादी हुई थी. जिसमें देश-दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. देश प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राज्यों के सीएम अनंत अंबानी की शादी के साक्षी बने. अब शादी के 4 दिन बाद रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नीता अंबानी कन्यादान के व्यापक महत्व को बताते हुए दिखाई दे रही हैं.
नीता अंबानी इस वीडियो में बता रही हैं कि शादी दो परिवारों का मिलन होता है. जिसमें एक परिवार को बेटा मिलता है और दूसरे परिवार को एक बेटी मिलती है. अनंत और राधिका की शादी के दौरान कन्यादान पूजन से ठीक पहले बोलते हुए नीता अंबानी ने हिंदू संस्कृति में बेटियों के महत्व को बताया. इस दौरान उन्होंने हिंदू दर्शन और उसकी दृढ़ता के साथ ही शादी सात जन्मों का बंधन है, को भी बहुत ही सादगी से बताया.
इस दौरान नीता अंबानी ने कहा कि “हमारी बेटियां घर को स्वर्ग बना देती है. स्त्री पूजनीय है, वो जननी है वो अन्नपूर्णा है, वो सुख-समृद्धि और एश्वर्य लाती है. इसलिए हम धरती को मां कहते हैं, नदियों को मां कहते हैं और भारत को भी भारत मां कहते हैं, स्त्री ज्ञान है, बल है, सुख है, शांति है, इसलिए वो सरस्वती है, लक्ष्मी है और स्त्री अनंत की चेतना है.
-भारत एक्सप्रेस
सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं।…
कोलकाता के महामिलन मठ में आयोजित क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र में स्वामी अभिषेक…
एयरबस A330 बड़े आकार का अत्याधुनिक यात्री विमान था, जो 10 घंटे से अधिक की…
ST महिला सांसद कोन्याक ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी ने मेरे साथ…
सीबीआई ने 24 सितंबर 2010 को आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. कुछ…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर…