दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करना सबका ख्वाब होता है. इस खूबसूरत स्मारक में बिताए गए पलों को हर कोई अपने मोबाइल और कैमरों से इन तस्वीरों को कैद करना चाहता है. लेकिन कुछ पर्यटक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के चक्कर में ताजमहल के नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए जान-बूझकर नियमों का उल्लंघन करती दिखाई दे रही है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम की रील पर बनाया गया है. लेकिन इस पोस्ट पर लिखा है कि इस वीडियो को पोस्ट करने का उद्देश्य किसी भी नियम को तोड़ना या किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. यह वीडियो सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया है. लेकिन वीडियो को जिस अंदाज में बनाया गया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ताजमहल के नियमों का मजाक उड़ाया गाया है.
ताजमहल परिसर में जहां-जहां पर नियमों के प्रति जागरूकता के बोर्ड लगे हैं, वहीं पर लड़की उस नियम को तोड़ते हुए दिखाई दे रही है. यह वीडियो 18 सितंबर को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को 28 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि ताजमहल के अंदर रॉयल गेट के आगे वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है. मुख्य गुंबद में तस्वीर लेने पर भी मनाही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नियमों के बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद पर्यटक मोबाइल से प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते हैं. और नियमों की धज्जियां उड़ाते है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…