देश

चौथे स्थापना दिवस के मौके पर PCIM&H ने आयोजित किया कार्यक्रम, अतिथियों ने संस्थान की उपलब्धियों को सराहा

भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग (PCIM&H) द्वारा चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आयुष मंत्रालय के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं. यह स्थापना दिवस 6 जुलाई, 2020 को अपने 3 पूर्ववर्ती संस्थानों को मिलाकर एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में पीसीआईएमएंडएच की पुनः स्थापना की चौथी वर्षगांठ का प्रतीक है. स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी. के. कटियार और इमामी के पूर्व सीईओ (तकनीकी) शामिल हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और उसके बाद समारोह में शामिल हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. पीसीआईएमएंडएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया और अतिथियों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने संस्थान की हाल की शानदार उपलब्धियों और निकट भविष्य के लक्ष्यों पर भी विस्तार से जानकारी दी.

इस दौरान दो प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के डायरेक्टर और अध्यक्ष (अनुसंधान और नवाचार) प्रो. अनिल शर्मा और जामिया हमदर्द (डीम्ड यूनिवर्सिटी) नई दिल्ली के फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ. सईद अहमद ने पीसीआईएमएंडएच के निदेशक के साथ मिलकर समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए अपने-अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया. दोनों समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में सहयोग करना और पीसीआईएमएंडएच को डॉक्टरेट कार्यक्रमों के केंद्र के रूप में मान्यता देना है.

पीसीआईएमएंडएच के स्थापना दिवस के मौके आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री के ओएसडी निशांत मेहरा, केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) के महानिदेशक प्रो. आर. एन. आचार्य, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) के सीईओ डॉ. एम. के. दधीच और राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईसीपीआर) की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह तथा पीसीआईएमएंडएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.

वहीं कार्यक्रम में डॉ. राजीव कुमार शर्मा, पूर्व निदेशक, पीसीआईएमएंडएच; डॉ. रविंदर सिंह, निदेशक, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई); डॉ. वंदना सिरोहा, निदेशक, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आरएवी); छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गाजियाबाद, राजभाषा विभाग; देवी चरण, सहायक निदेशक (राजभाषा) आयकर आयुक्त कार्यालय, गाजियाबाद; डॉ. असमा सत्तार खान, औषधि मानकीकरण अनुसंधान संस्थान (डीएसआरआई-सीसीआरयूएम) प्रभारी अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान कई सत्रों का आयोजन किया गया. जिसमें अतिथियों ने पौधरोपण, वैज्ञानिकों के व्याख्यानों सहित सूचनात्मक तकनीकी सत्र शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Leopard Attack In Lakhimpur Kheri: पिता के हाथ से पुत्र को खींच ले गया तेंदुआ, पेड़ पर बैठकर बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी में रहने वाले मुन्नर अली ने बताया कि वे साइकिल से मिट्टी ढो…

2 hours ago

दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच शुरू करने की तैयारी में ED

ED दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच…

2 hours ago

दिल्ली दंगे मामले में बड़ा फैसला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 आरोपियों को संदेह के आधार पर बरी किया

कोर्ट ने दिल्ली दंगे के एक मामले में जिन लोगों को बरी किया है उनपर…

3 hours ago

PM Internship Scheme क्या है? ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम इंटर्नशिप योजना को…

3 hours ago

PM Modi Maharashtra Visit: PM मोदी ने की पोहरादेवी मंदिर में पूजा, बंजारा महिलाओं ने ऐसे किया उनका स्‍वागत

पीएम मोदी ने अपने थाणे और वर्धा दौरे के दौरान महाराष्‍ट्र में अनेक परियोजनाओं का…

4 hours ago

दिल्ली दंगा साजिश मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपियों को लगाई फटकार, कहा- अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए

कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने यह भी कहा कि आरोपियों की…

4 hours ago