केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान. (फाइल फोटोे)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के जन्मदिन पर पीएम मोदी के साथ उनके रिश्तों की यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके पिता राजनीति से अलग एक दूसरे को सच्चा दोस्त मानते थे. चिराग ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने एनडीए के सहयोगियों का हमेशा सम्मान किया. सहयोगियों के अनुभव और ज्ञान को वो तवज्जो देते हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता के साथ पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर कहा कि दोनों लोगों के बीच रिश्ते बेहद खूबसूरत रहे हैं. उनके बीच सियासी रिश्तों से ज्यादा व्यक्तिगत परिचय रहा है. रामविलास पासवान पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे. जब 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उनके मंत्रिमंडल में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई.
चिराग पासवान ने आगे कहा कि साल 2020 में जब पीएम मोदी बिहार आए थे, तो उन्होंने सबसे पहले मेरे पिता को याद किया था. उन्होंने कहा था कि रामविलास पासवान अंतिम सांस तक मेरे साथ रहे. वहीं पिता ने उन जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाया, जिसे पीएम मोदी ने दिया. चिराग पासवान ने कहा, जब भी पीएम मोदी ये कहते हैं कि उनके पिता ने आखिरी सांस तक देश के लिए काम किया तो ये परिवार के लिए गर्व की बात होती है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके पिता द्वारा किए गए कार्यों की हर मंच पर सराहना करते हैं. हर मंच पर उनकी यादों को संजोते हैं और उन्हें अपना सच्चा दोस्त, एक सहयोगी और करीबी बताते हैं. इसलिए ये उनके परिवार के लिए भी बहुत मायने रखता है.
-भारत एक्सप्रेस
पाकिस्तान के हमलों के बीच धर्मशाला में IPL मैच रोका गया, स्टेडियम की फ्लड लाइट्स…
भारत ने जम्मू विश्वविद्यालय के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया. S-400 सिस्टम ने हमले नाकाम…
Operation Sindoor: SRMIST की प्रोफेसर लोरा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की व्हाट्सएप पर आलोचना की, निलंबित.…
India-Pakistan Conflict: भारत ने S-400 की मदद से पाकिस्तान के मिसाइल हमले को नाकाम किया.…
'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' के 10 साल: 23 करोड़ नामांकन, 9 लाख परिवारों को…
Shri siddhivinayak temple : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष पूजा आयोजित…