Categories: देश

PM मोदी महाराष्ट्र में 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, शिरडी हवाई अड्डे पर बनेगा नया टर्मिनल

Maharastra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वे नागपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन का शिलान्यास करेंगे, जिसमें 7000 करोड़ रुपये लागत आने के आसार हैं. इस परियोजना से नागपुर और पूरे विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा.

प्रधानमंत्री मोदी शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे. 645 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले टर्मिनल का उद्देश्य शिरडी आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं और सुख-सुविधाएं प्रदान करना है. प्रस्तावित टर्मिनल का निर्माण विषय साईं बाबा के आध्यात्मिक नीम के पेड़ पर आधारित है. सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत करेंगे, जो मुंबई, नासिक, जलना, अमरावती, गड़चिरोली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ (ठाणे) में स्थित हैं.

अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट सीटों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ ये कॉलेज लोगों को विशेषीकृत तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करेंगे.

भारतीय कौशल संस्थान का उद्घाटन होगा

भारत को “विश्व की कौशल राजधानी” बनाने के दृष्टिकोण के अनुसार, मुंबई में पीएम मोदी भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएल) का उद्घाटन करेंगे. यह संस्थान सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से उद्योग-तैयार कार्यबल तैयार करना है। यह टाटा शिक्षा और विकास ट्रस्ट और केंद्रीय सरकार के बीच एक सहयोग है.

संस्थान का लक्ष्य मेक्ट्रोनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, औद्योगिक स्वचालन और रोबोटिक्स जैसे उच्च विशेषीकृत क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करना है.

महाराष्ट्र में विद्या समीक्षा केंद्र खुलेगा

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का उद्घाटन करेंगे, जो छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों को स्मार्ट उपस्थिति, स्वाध्याय जैसे लाइव चैटबॉट्स के माध्यम से महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक डेटा तक पहुंच प्रदान करेगा. यह स्कूलों को संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन, माता-पिता और राज्य के बीच संबंधों को मजबूत करने, और त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली जानकारी प्रदान करेगा. इसके साथ ही, यह शिक्षण प्रथाओं और सीखने को बढ़ाने के लिए क्यूरेटेड शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराएगा.

— भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Patna High Court के नए फैसले के बाद BCA ने किया बिहार पुरुष रणजी टीम का ऐलान

पटना हाईकोर्ट के नए फ़ैसले के बाद बिहार क्रिकेट टीम की मान्यता भी रद्द हो…

26 seconds ago

Vinesh Phogat को अयोग्य ठहराए जाने की वजह IOA नहीं बल्कि उनकी टीम है: PT Usha

ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद संन्यास लेने के तुरंत बाद राजनीति में शामिल…

11 mins ago

क्या आप भी नहीं करते एक्सरसाइज? तो आज से ही शुरू कर दीजिए, वरना हो सकता हैं भारी नुकसान

Lack Of Exercise Side Effects: एक्सरसाइज न करने से कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.…

13 mins ago

Rahul Gandhi की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट 6 नवंबर को करेगा सुनवाई

कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि दो अदालतों के लिए एक ही…

25 mins ago

Red Ball Cricket खेलने के बाद T20 क्रिकेट आसान हो जाता है: Arshdeep Singh

Arshdeep Singh साल 2022 से अब तक आठ वनडे ज़रूर खेले हैं, लेकिन वहां भी…

42 mins ago

RBI ने लगातार 10वीं बार नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव, रेपो रेट जस की तस; लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बढ़ेगी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत…

52 mins ago