देश

‘आपके बिना जिंदगी मुश्किल…’ PM मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स को बांटा लोन, बोले- आपके जीवन को आसान बनाने में जुटा हूं

PM Narendra Modi Address PM Swanidhi Beneficiaries: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 1 लाख वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन बांटा. इसके साथ ही पीएम ने दिल्ली मेट्रो के दो 2 नए काॅरिडोर का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया.

पीएम ने स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर कहा कि आप लोगों के बिना रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है. कोरोना के दौरान हमने रेहड़ी पटरी वालों की ताकत देखी है. आप लोग हमारे आस-पास ही रहते हैं. पीएम ने आगे कहा कि मैं गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने में जुटा हुआ हूं. वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन के लोग है जो मोदी को गालियां देने के लिए एकजुट हुआ है. इनकी विचारधारा है कुशासन, करप्शन और देश विरोधी हवा देना.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी विचारधारा है भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को जड़ से मिटाना. मेरा मकसद है कि जनकल्याण से राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बने. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार पिछले 10 सालों से देश में गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. एक तरफ हम गरीबों के लिए घर बना रहे हैं तो दूसरी ओर मध्यम वर्ग के परिवारों को घर बनाने के लिए 50 हजार करोड़ की सब्सिडी अब तक हम दे चुके हैं.

पीएम ने कहा कि हाल में ही हमारी सरकार ने पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम चालू की है. इस योजना में सरकार आप लोगों के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी. इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. पीएम ने आगे कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है. जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था तो मोदी ने कह दिया था कि अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए. मोदी आपकी गारंटी लेता है.

पीएम ने वेंडर्स को संबोधित कर कहा कि पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों का संबल बनी है. मोदी ने तय किया कि इनको बैंकों से सस्ता ऋण मिले और मोदी की गारंटी पर लोन मिले.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार, जिन्हें चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है

ये भी पढ़ेंः 2022 में भाजपा को ठेंगा दिखाकर TMC में गए, अब ममता ने नहीं दिया टिकट, बुरे फंसे बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

52 seconds ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

1 hour ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

2 hours ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

2 hours ago

हर वर्ष 5 लाख डॉलर की नौकरी और परिवार को दुबई का वादा, बायजू के संस्थापक पर गवाह को देश छोड़ने के लिए लालच देने के लगे आरोप

अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…

2 hours ago