देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद में करेंगे रोड शो, 16 और 18 मार्च को तेलंगाना में भी होगी रैली

PM Modi in Hyderabad Today: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार बड़ी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है. देश के तमाम हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगतार रैली कर रहे हैं और राज्यों में विकास का तोहफा दे रहे हैं. इस क्रम में पीएम आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचेंगे और यहां पर रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे.

भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जी प्रेमेंद्र रेड्डी ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोदी शाम को मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि तक रोड शो करेंगे. वह 16 मार्च को नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भी हिस्सा लेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री पांच मार्च को हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. मोदी ने संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से डरती है. पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखते हुए ये भी कहा था कि वंशवादी दल उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके हजारों करोड़ रुपये के घोटालों को उजागर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ECI: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

2019 में तेलंगाना में मिली थी मात्र 4 सीटें

बता दें कि भाजपा लगातार दक्षिण में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर लोकसभा चुनाव में इसे जीतने का हर संभव प्रयास कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीटों में से मात्र चार पर ही भाजपा जीत हासिल कर पाई थी. पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव तेलंगाना में अकेले लड़ने का फैसला किया है और उसे यह भी उम्मीद है कि वह इस चुनाव में पहले से अधिक सीट हासिल करेगी. तो वहीं इस बार पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया है. इसको देखते हुए पार्टी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार-प्रसार पूरे देश में करने  को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पीएम मोदी कई बार अपने भाषण में इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे चुके हैं. वह कह चुके हैं कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और 400 से अधिक सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

6 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago